WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज को भले ही समरस्लैम पीपीवी में अपने खिताब को डिफेंड करने का मौका नहीं मिला था लेकिन अब रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने द मिज के लिए नया प्लान तैयार कर दिया है। दरअसल इस हफ्ते की रॉ में द मिज अपनी टीम के साथ प्रोमो कर रहे थे कि कर्ट एंगल ने एलान किया कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बैटल रॉयल मैच होगा और जीतने वाले सुपरस्टार से उनका सामना होगा। रॉ में हुए बैटल रॉयल में फिन बैलर, जेसन जॉर्डन, जैफ हार्डी, ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन, इलायस सैमसन, बो डैलास, कर्टिस एक्सेल और बिग शो जैसे कई बड़े सुपरस्टार ने हिस्सा लिया। मैच काफी रोमांचक हुआ जबकि ब्रे वायट ने दस्तक देकर फिर बैलर को एलिमिनेट कर दिया। वहीं बिग शो को कई सारे सुपरस्टार्स ने मिल कर बाहर किया। जेसन जॉर्डन ने बो डैलास और कर्टिस एक्सेल को बाहर किया तभी मौका देखकर जैफ ने जेसन को एलिमिनेट कर दिया और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए।
जैफ हार्डी की इस बड़ी जीत से लग रहा है कि जैफ को सिंगल्स पुश मिल गया है जबकि मैट हार्डी शायद अपना ब्रोकन गिमिक लेकर WWE में आ जाए। रैसलमेनिया 33 से कंपनी में वापसी करने वाले जैफ हार्डी ने पहले रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप जीती उसके बाद कई शानदार मैच दिए। अब इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए जैफ तैयार है। जैफ ने इससे पहले चार बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है और अब पांचवीं बार विजेता बनने पर उनकी निगाहें गड़ी है। खैर, अब अगले हफ्ते द मिज अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को चार बार के चैंपियन जैफ हार्डी के खिलाफ डिफेंड करने वाले है, देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का विजेता कौन होता है।