WWE वैलनेस पॉलिसी को लेकर जैफ हार्डी के लिए बुरी खबर

WWE से 8 साल तक दूर रहने के बाद भी जैफ हार्डी को वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन करने के कारण सजा झेलनी होगी। WWE वैलनेस पॉलिसी के अनुसार जो भी रैसलर इस पॉलिसी का उल्लंघन करता है और उसके बाद कंपनी को छोड़ देता है, उसके बावजूद कंपनी में वापस आने के बाद उन्हें सस्पेंशन झेलना होगा। जैफ और मैट हार्डी WWE में एटिट्यूड एरा के समय से हैं, लेकिन 2002 में जैफ ने कंपनी को छोड़ दिया था, ROH और TNA में रैसल करने के बाद जैफ ने 2006 में कंपनी के साथ एक बार फिर करार किया और इसके बाद 2009 तक वो कंपनी में रहे। हार्डी ने 2008 में दूसरी बार वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन किया, जिसकी वजह से वो रैसलमेनिया 24 में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने से रह गए, क्योंकि उन्हें 60 दिनों का सस्पेंशन झेलना पड़ा। रैसलर्स के कंपनी में वैलनेस पॉलिसी को तोड़ने के बाद कंपनी में वापस आने के बाद उन्हें क्या करना पड़ेगा, उसको लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज हुआ। "कोई भी WWE टैलंट जोकि WWE को किसी भी कारण की वजह से छोड़ते हैं, तो कंपनी में वापस आने के बाद वैलनेस पॉलिसी का रिकॉर्ड नए सिरे से शुरू नहीं होगा और पुराने रिकॉर्ड को ही आगे बढ़ाया जाएगा।" जैफ के पुराने रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि अगर कोई WWE टैलंट वैलनेस पॉलिसी फोरगिवनेस प्रोग्राम को जॉइन करता है, तो उनका पुराना रिकॉर्ड खत्म हो जाएगा। जैफ हार्डी का ड्रग्स लेने का प्रकरण 2011 में TNA के साथ उनके रन के समय सबसे बुरा था और उस दौरान उन्होंने मैच के लिए हाई ड्रग्स लिए। हालांकि उसके बाद से ही जैफ के ऊपर ड्रग्स लेने का कोई आरोप नहीं लगा है और वो आने वाले समय में वो रिडेंप्शन प्रोग्राम ले सकते हैं। WWE वैलनेस पॉलिसी की बात की जाए तो जैफ को एक बार और बैन करकर और उन्हें एक साल के दोबारा साइन करे। हाल के सालों में उनके ऊपर ड्रग्स लेने का कोई आरोप नहीं है और उम्मीद की जा रही है कि आगे भी ऐसे आरोप उनके ऊपर ना लगे।