ड्राफ्ट डे खत्म होने के बाद WWE का ध्यान अब निश्चित ही इस बात पर होगा की कैसे स्टोरी को आगे बढ़ाया जाए, और किस प्रकार से कई स्टार्स जो यहाँ अच्छी कहानी में रखा जाए, जिससे दर्शक कहानी से जुड़े रहें।
लेकिन वहीं WWE ने शायद एक स्टार को निकालने के ऊपर प्लैन बनाने शुरू कर दिए हैं। कॉमनट्री टीम के पुराने सदस्य जैरी लॉलर को WWE ने और नीचे भेज दिया है। मतलब अब जैरी WWE कॉमनट्री करते हुए नहीं दिखेंगे।
जैरी को प्री-शो और किकऑफ शो में भेज दिया गया है, मतलब अब वो बुकर-टी और रेने यंग के साथ शो में दिखेंगे। इस बारे में WWE ने बयान देते हुए कहा,"WWE की कॉमनट्री टीम में बदलाव किए गए हैं।
"WWE के बड़े लेजेंड्स बुकर-टी और जैरी लॉलर अपने सालों के एक्सपिरियन्स को प्री-शो और किकऑफ शो में लाएँगे। इसके लिए और नाम की घोषणा भी जल्द होगी।" WWE ने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है।
पर कहा जा रहा है की जैरी को कुछ दिनों पहले घरेलू हिंसा के आरोप में जेल जाना पड़ा था, इसी वजह से उन्हे इस निर्णय का सामना करना पड़ सकता है।
ख़ैर कुछ भी वजह रही है पर फैंस इससे ज़्यादा खुश नहीं होंगे, क्योंकि इतने सालों में भी जेबीएल और माइकल कोल को फैंस ज़्यादा पसंद नहीं करते हैं।
Published 21 Jul 2016, 13:03 IST