जैरी लॉलर ने Dinner With The King पोडकास्ट में बताया, उन्हें लगता है कि WWE जैरी लॉलर को कभी भी रैसलिंग करने के लिए क्लीयर नहीं करेगी। 2012 में मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के दौरान जैरी द किंग लॉलर को हार्ट अटैक आ गया था, लेकिन उसके बाद भी जैरी ने इंडिपेंडेंट सर्किट पर रैसलिंग करना जारी रखा था। जैरी लॉलर प्रोफेशनल रैसलिंग बिजनेस में पिछले 50 सालों से हैं। उन्होंने 1970 में NWA के सदर्न रैसलिंग टैरेट्री में डैब्यू किया था। जैरी लॉलर एटिट्यूड एऱा में जिम रॉस के साथ कलर कमेंट्री के दौरान नजर आते थे। लेकिन उन्हें कॉमेडियन एंडी कॉफमैन के साथ फाइट की वजह से उन्होंने काफी नाम कमाया था। WWE 67 साल के जैरी लॉलर के साथ रिस्क नहीं ले चाहती है, क्योंकि पहले भी ऑन एयर के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। जैरी के हालात डैनियल ब्रायन की तरह ही हैं। WWE कभी भी डैनियल ब्रायन को लड़ने के लिए क्लीयर नहीं करेगी, लेकिन दूसरे रैसलिंग प्रोमोशन ने उन्हें रैसलिंग करने के लिए क्लीयर कर दिया है। लॉलर ने अपने पोडकास्ट में बताया कि वो अगर WWE उन्हें आखिरी मैच लड़ने के लिए क्लीयर कर देती है तो वो डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच लड़ना चाहेंगे। पिछले साल लॉलर नेे स्मैकडाउन लाइव के दौरान जिगलर का इंटरव्यू लिया था। जिसके बाद हाथा-पाई की नौबत आ गई थी, फिर डॉल्फ जिगलर का हील रूप देखने को मिला था। जैरी द किंग लॉलर ने पुष्ठि कर दी है कि वो रैसलमेनिया 33 के ढाई घंटे लंबे किकऑफ शो का हिस्सा होंगे और इसके अलावा वो प्री शो में भी नजर आएंगे। लॉलर मेन कार्ड के दौरान एक मैच को अनाउंस भी करेंगे, हालांकि इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। अगर जैरी को किसी अच्छे डॉक्टर द्वारा रिंग में लड़ने के लिए क्लीयरेंस मिल जाता है, तो उन्हें रैसलिंग करते रहना चाहिए। जैरी 2012 में आए हार्ट अटैक के बाद से इंडिपेंडेंट सर्किट पर 100 से ज्यादा मैच लड़ चुके हैं।