पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं की WWE ने कई स्टार्स को सस्पेंड किया है, कुछ को घरेलू हिंसा के आरोप में अलग किया गया तो कुछ को वेलनेस पॉलिसी को फॉलो ना करने के लिए सस्पेंड किया गया। घरेलू हिंसा के आरोप की वजह से ही जैरी लॉलर को WWE ने अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया था, और उनकी वापसी को लेकर को भी बड़ी या पक्का खबर नहीं आ रही थी। अब पता चल रहा है की WWE ने जैरी का सस्पेंशन वापिस ले लिया है, और इसका कारण है पुलिस का उन पर से सभी आरोप का हटाना। जी हाँ, पुलिस ने जैरी और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों पर से आरोप हटा लिए हैं। एक अधिकार ने इस बारे में कहा,"जैरी का लीगल मैटर खत्म हो गया है, और इसी वजह से उनका सस्पेंशन तुरंत खत्म कर दिया गया है। वो अब वापसी करने के लिए रैडि हैं।" अब देखते हैं की जैरी की वापसी कब होती है, वैसे अभी जैरी की जगह डेविड ओटंगा कॉमनट्री कर रहे हैं। लोगों को ये देखना है की जैरी के आने के बाद डेविड का क्या होता है।