GiveMeSport की रिपोर्ट के अनुसार WWE हॉल ऑफ फेमर जैरी द किंग लॉलर इस हफ्ते होने वाले बैटलग्राउंड पीपीवी में शिरकत करने वाले हैं। जैरी द किंग लॉलर ने ट्विटर पर एलान किया है कि वो बैटलग्राउंड पीपीवी के किक ऑफ शो के पैनल पर रहेंगे। उसके बाद टॉकिंग स्मैक की होस्ट रैने यंग के साथ भी दिखाई दे सकते हैं। लॉलर ने WWE में साल 1992 में डेब्यू किया था लेकिन उससे पहले ही वो अपना नाम हासिल कर चुके थे। लॉलर का प्रोफेशनल रैसलिंग करियर 1970 से शुरु हो गया था इस दौरान उन्होंने पहली चैंपियनशिप को जीता। जैरी रैसलिंग की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। Yes, of course. I'll be on the pre show panel at #BATTLEGROUND this Sunday and on #TalkingSmack afterwards. All on the @WWENetwork https://t.co/DBmLJm2Cox — Jerry Lawler (@JerryLawler) July 18, 2017 इससे पहले साल की शुरुआत में रॉयल रंबल पीपीवी में दस्तक दी थी। इस दौरान जैरी के साथ माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स शामिल थे। उस वक्त एक छोटा सा फिउड डॉल्फ जिगलर के साथ दिखाया था। तब उम्मीद थी कि रॉयल रंबल में जैरी कुछ काम जिगलर का बिगाड़ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टॉकिंग स्मैक को हालांकि कंपनी ने रद्द कर दिया है लेकिन पीपीवी में ये शो चलता रहेगा जिसके लिए इस शो को जैरी और रैने यंग होस्ट कर सकते हैं। WWE बैटलग्राउंड अब और ज्यादा चर्चा में आ गया है क्योंकि जैरी लॉलर जैसे दिग्गज वापसी कर रहे हैं, वहीं इससे पहले ये पीपीवी रैंडी ऑर्ट और जिंदर महल के पंजाबी प्रिजन चैंपियनशिप मैच के लिए चर्चित था। अब देखना होगा कि जैरी द किंग लॉलर जब ब्रैटलग्राउंड में आते तो क्या फैंस को क्या नजरा देखने को मिलता है। WWE में जैरी द किंग लॉलर की एंट्री को काफी अच्छा माना जाता है। इस रविवार को ब्रैटलग्राउंड होने वाली है, लेकिन भारत के समय अनुसार ये पीपीवी सोमवार को होगा।