"मुझे रैसलमेनिया 27 में माइकल कोल के खिलाफ मैच के लिए सबसे ज्यादा पैसा दिया गया था"

Ankit

"Dinner With The King " पोडकास्ट में जैरी द किंग लॉलर ने को-होस्ट ग्लैन मूरे से बात-चीत करते हुए उन्होंने अपने और मिज के फिउड के बारे में बात की। इस दौरान जैरी ने कमेंटठेर माइकल कोल और उनके रिश्तों पर भी चर्चा की । उन्होंने बताया की कैसे उनकी और माइलक कोल की दुश्मनी हुई और रैसलमेनिया में मैच के लिए उन्हें सबसे बड़ा अमाउंट का चैक कैसे मिला था। जैरी द किंग लॉलर WWE के एक दिग्गज कमेंटटेर रहे चुके है वो इस कंपनी के साथ तबसे है जब सभी फैंस WWF के नाम ये इसे जानते थे। साल 2001 के बाद वो कभी कभी पार्ट टाइमर रैसलर भी बनकर सामने आए है। लॉलर को साल 2007 में हॉल ऑफ फेमर में शामिल किया गया। साल 2015 में लॉलर की जगह बुकर टी ने ली और वो स्मैकडाउन में चले गए। साल 2016 में लीगल कारणों की वजह से लॉलर को 2016 में कमेंटटेर के पद से सस्पेंड कर दिया, जिसके बाद वो छोटे-छोटे शो पर आने लगे। साल 2017 की रॉयल रंबल में वो एक स्पेशल इवेंट का हिस्सा बने। जैरी लॉलर ने अपने पोडकास्ट में खुलासा किया कि रैसलमेनिया 27 में माइकल कोल के खिलाफ मैच के लिए उन्हें 130,000 मिले थे। इस मैच में दिग्गज स्टोन क्लोड स्टीव ऑस्टिन गेस्ट रेफरी थे। इस मैच को फैंस का काफी अच्छा सपोर्ट मिला था या यूं कहें की एक अनोखा मैच सभी के सामने आया। लॉलर के मुताबिक- " रैसलमेनिया में जो मेरा मैच हुआ था वो मेरे रैसलिंग करियर का सबसे बड़ा पैसों वाला दिन था। एक अनाउंसर के खिलाफ दूसरे अनाउंसर का मैच रैसलमेनिया में होना काफी बड़ी बात है। सिर्फ कुछ मिनट के लिए मुझे उस मैच के लिए 130,000 डॉलर मिले थे। " अब उम्मीद है कि जैरी लॉलर जल्दी फिर से पीपीवी में दिखने लगे। फैंस भी कयास लगा रहे है अपने सबसे शानदार कमेंटटेर को वो समरस्लैम और रैसलमेनिया जैसे पीपीवी में देखने को मिले।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now