WWE में Roman Reigns के भाई ने 14 साल का सूखा किया खत्म, चैंपियन बनकर रचा इतिहास

WWE
WWE को मिला नया चैंपियन (Photo: WWE.com)

Jey Uso Wins Intercontinental Championship: WWE Raw का मेन इवेंट इस हफ्ते जबरदस्त रहा। ब्रॉन ब्रेकर ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो के खिलाफ डिफेंड की। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में जे ने 14 साल सूखा खत्म करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने ब्रेकर को हराकर अपने WWE करियर में पहला सिंगल्स टाइटल हासिल किया है। हालांकि, ये एक चौंकाने वाला पल था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि ब्रेकर इतनी जल्दी अपनी चैंपियनशिप हार जाएंगे। उन्हें बहुत बड़ा झटका इस बार लगा है।

Ad
Ad

मेन इवेंट में फैंस ने जिस तरह के मैच की उम्मीद लगाई थी कुछ वैसा ही देखने को मिला। ब्रॉन ब्रेकर और जे उसो ने रिंग में खूब बवाल मचाया। दोनों ने तगड़े मूव्स का प्रयोग किया। शुरूआत से ही दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े थे। ब्रेकर की हर चुनौती का जवाब जे बहुत ही शानदार अंदाज में दे रहे थे। रिंग के बाहर भी ब्रेकर और उसो के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला। खास बात ये रही कि मुकाबले में हाई-फ्लाइंग मूव्स खूब देखने को मिले।

ब्रेकर और जे ने मैच के दौरान एक-दूसरे को पिन करने का भी कई बार प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में तो एक के बाद एक स्पीयर रिंग में देखने को मिले। रिंगसाइड में ब्रॉन ने पूर्व टैग टीम चैंपियन पर खतरनाक स्पीयर लगाया। वो रिंग में भी ये ही कारनामा करने वाले थे लेकिन दांव उल्टा पड़ गया। जे ने उनके ऊपर स्पीयर लगा दिया। उसो ने इसके बाद तेजी दिखाई और टॉप रोप से ब्रेकर पर स्प्लैश लगाकर पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

ब्रॉन ब्रेकर यहां से काफी गुस्से में नज़र आए। उन्हें देखकर लगा था कि वो अब कुछ नया करेंगे। उन्होंने रिंगसाइड में जे को स्पीयर देने का प्लान बनाया लेकिन दुश्मन ने उन्हें सुपरकिक लगा दी। इसके बाद पूरा मोमेंटम जे के पास चला गया। उन्होंने ब्रेकर को पहले बैरिकेड और फिर रिंग में स्पीयर लगाया। ब्रॉन एकदम पस्त पड़ गए और उसो ने टॉप रोप से स्प्लैश लगाकर पिन कर जीत हासिल कर ली। जे अब नए इंंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने फैंस के बीच जाकर जबरदस्त अंदाज में सेलिब्रेट किया।

Ad

WWE ने फैंस की मांग पूरी करते हुए जे उसो को दिया ईनाम

WWE Raw में पिछले एक साल से जे उसो जबरदस्त काम कर रहे हैं। कई बार उन्हें सिंगल्स टाइटल हासिल करने का मौका मिला लेकिन सफल नहीं हुए। पिछले कुछ समय से फैंस भी उन्हें चैंपियनशिप देने की मांग कर रहे थे। कंपनी ने इस बार WWE यूनिवर्स की मांग पूरी करते हुए जे उसो को चैंपियन बना दिया। जे के करियर की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब देखना होगा कि उनका टाइटल रन आगे कैसा रहेगा। उधर ब्रॉन ब्रेकर ने SummerSlam 2024 में सैमी जे़न को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उनका ये रन सिर्फ 51 दिन में खत्म हो गया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications