WWE Raw में Roman Reigns के भाई का जलवा, तीन सुपरस्टार्स का सपना तोड़कर पाया चैंपियनशिप मैच

WWE Raw में मिला नया कंटेंडर, चैंपियन की बढ़ी मुश्किल (Photos: WWE.com)
WWE Raw में मिला नया कंटेंडर, चैंपियन की बढ़ी मुश्किल (Photos: WWE.com)

Intercontinental Championship New Contender: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में ब्राॅन ब्रेकर (Bron Breakker) ने सैमी ज़ेन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वह इसके बाद इसको सैमी के खिलाफ रिटेन कर चुके हैं। हाल में उनकी चैंपियनशिप के लिए एक नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट हुआ था। WWE Raw के मेन इवेंट में इस टूर्नामेंट के फाइनल में चैंपियन के नए विरोधी का नाम सामने आ गया है। इसमें तीन सुपरस्टार्स का सपना टूटा है। जे उसो ने जलवा बिखेरते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन, पीट डन, और इल्या ड्रैगूनोव को हराकर यह मौका अपने नाम किया है

Ad

जे उसो ने इस मैच के दौरान अपने विरोधियों पर अलग ही तरह का हमला किया। उनसे पहले ब्रॉन ने अपनी ताकत को दिखाया और इल्या ड्रैगूनोव पर हेडबट लगा दिया। इसके बाद उन्होंने जे पर हमला किया। स्ट्रोमैन को बाद में रिंग से बाहर किया गया। पीट ने भी अपना दमखम दिखाया और जे उसो तथा इल्या को रिंग से दूर किया। स्ट्रोमैन ने इसके बाद अपना दमखम दिखाया और उन्होंने डन को पीट-पीटकर बाद में इल्या और जे पर पटक दिया।

जे ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और पीट डन पर हमला किया। वह बाद में अपने बाकी विरोधियों के साथ मिलकर ब्रॉन पर हमला करने लगे। इल्या ने बाद में पीट पर एच बॉम्ब लगाया। इसी समय जे ने मैच में वापसी की और ड्रैगूनोव पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने पीट पर स्प्लैश लगाया और जीत के साथ ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर होने का खिताब भी अपने नाम कर लिया। उसो ने अपने तीनों विरोधियों के कंटेंडर बनने का सपना तोड़ दिया। उन्हें इसके बाद चैंपियन ने कंफ्रंट किया।

Ad

WWE Raw में एक और बार नजर आए थे जे उसो

जे उसो इसी Raw एपिसोड में तब नजर आए थे, जब द जजमेंट डे ने रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया था। उसी समय जे उसो ने चेयर के साथ रिंग में एंट्री की थी। इसके चलते जजमेंट डे के मेंबर्स रिंग से दूर चले गए थे। अब चूंकि जे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर हैं तो यह देखना होगा कि क्या द जजमेंट डे उन्हें इस मैच और उससे जुड़ी स्टोरी के दौरान कोई नुकसान पहुंचाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications