Create

WWE दिग्गज John Cena के ऊपर अटैक करने के बाद The Bloodline के फेमस सदस्य ने उनका बनाया मजाक, देखकर हैरान हो जाएंगे आप

Pankaj
WWE SmackDown में पिछले हुआ था शानदार मुकाबला
WWE SmackDown में पिछले हुआ था शानदार मुकाबला

John Cena: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते जॉन सीना (John Cena) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) का मुकाबला रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के साथ हुआ था। इस मैच में सीना और ओवेंस ने शानदार जीत हासिल की। ये मैच बहुत ही जबरदस्त रहा था। फैंस ने सीना को जमकर इस बार चीयर किया।

शो ऑफ एयर होने के बाद द उसोज़ ने भी जॉन सीना के ऊपर अटैक किया था। अब इस बात पर जे उसो ने उनका मजाक उड़ाया है। खैर सीना और ओवेंस ने जीत के बाद जश्न मनाया। कैमरा बंद होते ही द ब्लडलाइन ने सीना और ओवेंस पर अटैक कर दिया था। इसके बाद शेमस और मैकइंटायर ने इन दोनों को बचाने के लिए एंट्री की थी। अंत में ओवेंस और सीना ने सैमी को अपने-अपने फिनिशिंग मूव लगाए।

WWE दिग्गज John Cena के ऊपर साधा गया निशाना

जे उसो ने अब इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वो अपने भाई जिमी उसो के साथ मिलकर सीना पर अटैक कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने तस्वीर पर इमोजी डालकर सीना का मजाक बनाया।

SmackDown में पिछले हफ्ते द ब्लडलाइन का बुरा हाल रहा था। इस हफ्ते Raw में जरूर सफलता मिली। द उसोज़ और सैमी ज़ेन ने केविन ओवेंस और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराया। वहीं सोलो सिकोआ ने सिंगल्स मुकाबले में इलायस को मात दी। रोमन रेंस इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में नज़र नहीं आए थे।

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में शायद रोमन रेंस दिखेंगे। वो आएंगे तो फिर पिछले हफ्ते मिली हार के बारे में बताएंगे। यहां से कोई नई स्टोरीलाइन फैंस को देखने को मिल सकती है। रोमन रेंस कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। WWE का बड़ा इवेंट Royal Rumble होगा। 28 जनवरी को इसका आयोजन होगा। रोमन रेंस शायद इस इवेंट में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। अब देखना होगा कि उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केविन ओवेंस के साथ उनका मुकाबला हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment