Create

WWE Survivor Series में भरत-मिलाप होने के बाद Roman Reigns के भाई ने 2 शब्दों में दिया दिल छू लेने वाला संदेश

the bloodline wwe jey uso sami zayn
जे उसो ने सैमी ज़ेन के लिए भेजा खास संदेश

Sami Zayn: WWE Survivor Series WarGames के मेन इवेंट में द ब्लडलाइन ने द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की टीम पर बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने द ब्लडलाइन की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ज़ेन की अपने प्रति वफादारी के लिए मैच के बाद जे उसो और रोमन रेंस ने उन्हें गले भी लगाया। अब जे उसो ने इंस्टाग्राम पर ज़ेन के लिए खास संदेश दिया है। जे उसो ने अपनी और सैमी ज़ेन की गले लगने की तस्वीर शेयर की और साथ में कैप्शन देते हुए लिखा:

"मेरा साथी।"
Things you love to see. https://t.co/YKu0pIAJZS

आपको याद दिला दें कि इस मैच में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की रियल लाइफ फ्रेंडशिप के एंगल ने बहुत दिलचस्प भूमिका निभाई। ज़ेन ने ओवेंस पर अटैक करते हुए रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के मेंबर्स के प्रति अपनी वफादारी दिखाई, इस लम्हे को देख जे उसो ने आखिरकार उन्हें एक्नॉलेज कर ही लिया।

WWE फैंस ने जे उसो द्वारा सैमी ज़ेन को दिए गए संदेश पर प्रतिक्रिया दी

@WrestleOps No lie i shed a tear when I saw his post

"मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन जे उसो की पोस्ट को देखकर मेरी आंखों से आंसू छलक गए।"

@WrestleOps The constant bickering between Sami Zayn and Jey Uso has come to an end, very Ucey

"सैमी ज़ेन और जे उसो का मनमुटाव आखिरकार खत्म हो ही गया।"

@WrestleOps I can only imagine the amount of views the video of the bloodline betraying Sami's gonna get.

"मैं सोच भी नहीं पा रहा हूं कि द ब्लडलाइन द्वारा सैमी को मिले धोखे वाली वीडियो को कितने व्यूज़ मिलेंगे।"

कुछ समय पहले जे उसो के साथ दुश्मनी के संबंध में WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन ने कहा:

"आप समझ पा रहे होंगे कि ये स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ चीज़ें कारगर रह सकती हैं, लेकिन कई चीज़ें ऐसी भी हैं जो इस स्टोरीलाइन की दिशा को नहीं बदल सकतीं। मेरी नज़र में मेरा जे उसो के साथ एंगल इस स्टोरीलाइन का सबसे दिलचस्प और अहम पहलू रहा है। मुझे नहीं लगता कि पहले मेरे और जे उसो के एक-दूसरे को नापसंद करने वाले एंगल पर कोई विचार किया गया था। शुरुआत में शायद इस तरह की कोई रणनीति नहीं बनाई गई थी।"

अब लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार वो समय कब आएगा जब द ब्लडलाइन धक्के मार कर सैमी को अपने ग्रुप से बाहर कर देगा। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों में ये स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment