इस में कोई शक नहीं है कि जब स्मैकडाउड अलग हुआ वो अपने शो को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन ब्लू ब्रांड को अभी भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जॉन सीना और एरिक रोमन पहले ही रोस्टर से कई कारणों के चलते बाहर हैं वहीं अब givemesport.com के मुताबिक स्मैकडाउन का एक और सुपरस्टार गंभीर चोट के कारण बाहर हो गया है। साइट के मुताबकि ये चोट पूर्व टैग टीम चैंपियन जे उसो को लगी है जिन्हें एंकल गंभीर चोट आई है। 22 नंबर को हई स्मैकडाउन ने उसो को आखिरी बार देखा गया था इस मैच में उसोज को अमेरिकन अल्फा ने टैग टीम टूर्मोइल मैच में एलिमिनेट किया था। इस शो के बाद जे उसो को एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर देखा गया था।
जे उसो की इंजरी को लेकर WWE ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जिस तरह व्हील चेयर का उसो इस्तेमाल कर रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि ये इंजरी किसी गंभीर है।वहीं इन्हें रिंग में वापसी में कितना समय लगेगा इसका भी अभी कोई अंदाजा नहीं लगया जा सकता। सीना और एरिक रोमन रिंग से काफी समय से बाहर है जो कंपनी को नुकसान दे रहा है। वहीं सीना WWE से टाइम निकाल कर अपने टीवी शो अमेरिकन ग्रीट को होस्ट करने में अपने टाइम ज्यादा दे रहे है। सीना ने रिंग में आखिरी बार अक्टूबर में हुई नो मर्सी के ट्रिपल थ्रैट मैच में नजर आए थे। दूसरी ओर एरिक रोमन को अक्टूबर में हुए लाइव इवेंट के दौरान गंधे मेंं चोट लगी थी जिसके कारण वो बाहर है। खैर, जे उसो की चोट की खबर अगर सही है तो समैकडाउन को फिर से बूरे वक्त से गुजरना पड़ेगा। वहीं ऱॉ के ड्राफ्ट में जैरिको, ऱ़ॉलिंस, ओवंस जैसे खिलाड़ी हैं,इसका मतलब साफ है कि ब्लू ब्रांड स्टारपावर से वंचित रहेगा।