WWE सुपरस्टार जे उसो को लगी गंभीर चोट

Ankit

इस में कोई शक नहीं है कि जब स्मैकडाउड अलग हुआ वो अपने शो को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन ब्लू ब्रांड को अभी भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जॉन सीना और एरिक रोमन पहले ही रोस्टर से कई कारणों के चलते बाहर हैं वहीं अब givemesport.com के मुताबिक स्मैकडाउन का एक और सुपरस्टार गंभीर चोट के कारण बाहर हो गया है। साइट के मुताबकि ये चोट पूर्व टैग टीम चैंपियन जे उसो को लगी है जिन्हें एंकल गंभीर चोट आई है। 22 नंबर को हई स्मैकडाउन ने उसो को आखिरी बार देखा गया था इस मैच में उसोज को अमेरिकन अल्फा ने टैग टीम टूर्मोइल मैच में एलिमिनेट किया था। इस शो के बाद जे उसो को एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर देखा गया था।

Rollin thru airport!! This is what family is for!! @jonathanfatu @trinity_fatu ?✈️

A video posted by FATU (@uceyjucey) on

जे उसो की इंजरी को लेकर WWE ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जिस तरह व्हील चेयर का उसो इस्तेमाल कर रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि ये इंजरी किसी गंभीर है।वहीं इन्हें रिंग में वापसी में कितना समय लगेगा इसका भी अभी कोई अंदाजा नहीं लगया जा सकता। सीना और एरिक रोमन रिंग से काफी समय से बाहर है जो कंपनी को नुकसान दे रहा है। वहीं सीना WWE से टाइम निकाल कर अपने टीवी शो अमेरिकन ग्रीट को होस्ट करने में अपने टाइम ज्यादा दे रहे है। सीना ने रिंग में आखिरी बार अक्टूबर में हुई नो मर्सी के ट्रिपल थ्रैट मैच में नजर आए थे। दूसरी ओर एरिक रोमन को अक्टूबर में हुए लाइव इवेंट के दौरान गंधे मेंं चोट लगी थी जिसके कारण वो बाहर है। खैर, जे उसो की चोट की खबर अगर सही है तो समैकडाउन को फिर से बूरे वक्त से गुजरना पड़ेगा। वहीं ऱॉ के ड्राफ्ट में जैरिको, ऱ़ॉलिंस, ओवंस जैसे खिलाड़ी हैं,इसका मतलब साफ है कि ब्लू ब्रांड स्टारपावर से वंचित रहेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications