WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले वीकेंड एक लाइव इवेंट के दौरान दिए अपने प्रोमो में फैंस को धन्यवाद दिया था और दिग्गज जिम कॉर्नेट को यह बात समझ नहीं आ रही है कि रोमन रेंस ने यह कदम क्यों उठाया। बता दें, ट्रेंटन, न्यू जर्सी में हुए इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को हराने के बाद रोमन ने फैंस द्वारा उन्हें सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद दिया था और उन्होंने कहा कि वो अब शायद उस शहर में कभी परफॉर्म नहीं कर पाएंगे।रोमन रेंस के इस प्रोमो के बारे में बात करते हुए जिम कॉर्नेट ने अपने पोडकास्ट पर कहा-"रोमन ने ऐसा क्यों किया? उन्होंने फैंस को धन्यवाद क्यों दिया? इसका क्या मतलब है? क्या वो रेसलिंग छोड़ रहे हैं? क्या वो हॉलीवुड जा रहे हैं? मैं इसलिए ज्यादा नाखुश हूं कि उन्होंने हील होते हुए फैंस को धन्यवाद दिया। यह मूर्खता है।"रोमन रेंस ने इस इवेंट में अपने प्रोमो के दौरान कहा था कि वो अपने करियर में नए फेज पर काम कर रहे हैं। हॉब्स & शॉ हॉलीवुड मूवी में काम कर चुके रोमन रेंस ने पिछले साल खुलासा किया था कि वो एक्टिंग का और ज्यादा एक्सपीरियंस लेने के इच्छुक हैं।अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का भविष्य क्या होने वाला है?Roman Reigns@WWERomanReignsBorn with this blood. #WeTheOnes 🏽#WMBacklash318543879Born with this blood. #WeTheOnes ☝🏽#WMBacklash https://t.co/IiK6Beruweडेव मैल्टजर की माने तो रोमन रेंस ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अपना इन-रिंग शेड्यूल कम कर लिया है। हालांकि, अभी तक इस चीज़ के डिटेल्स सामने नहीं आ पाए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब रोमन रेंस अधिकतर लाइव इवेंट्स में कम्पीट करते हुए नहीं दिखाई देंगे।रोमन रेंस ने अपना आखिरी मैच WrestleMania Backlash में लड़ा था और इस इवेंट में उन्होंने द उसोज के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro की टीम को हराया था। बता दें, रोमन रेंस ने WrestleMania 38 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही अभी तक एक बार भी अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।