Vince Mcmahon: विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) जब तक WWE के चेयरमैन रहे, तब तक उन्होंने सुपरस्टार्स के लिए बहुत कड़े नियम बनाए हुए थे। जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) के अनुसार विंस ने कई रेसलर्स को AEW में जाने से रोका था।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि टोनी खान के प्रमोशन ने क्रिस जैरिको, जॉन मोक्सली, ब्रायन डेनियलसन और सीएम पंक जैसे पूर्व WWE सुपरस्टार्स को साइन कर खूब लोकप्रियता हासिल की है।एक तरफ AEW की लोकप्रियता बढ़ रही थी, वहीं विंस मैकमैहन को बिना किसी कारण रेसलर्स को रिलीज़ करने के कारण ट्रोल होना पड़ रहा था। जिम कॉर्नेट ने अपने Drive Thru पॉडकास्ट पर विलियम रीगल के AEW जॉइन करने समेत कई विषयों पर चर्चा की।उन्होंने कहा:"विंस मैकमैहन बहुत गलत फैसले ले रहे थे और ऐसे कई सुपरस्टार्स को बाहर भेजा, जिन्हें शायद रिलीज़ नहीं करना चाहिए था और ना ही उन्हें AEW में जाना पड़ता। मुझे लगता है कि उनका विलियम रीगल की रिलीज़ की मांग को स्वीकार करना उनके फैसले को सही ठहराता है क्योंकि काफी संख्या में रेसलर्स उनका सम्मान करते हैं। ऐसा नहीं लगता कि वो 75 साल की उम्र तक काम करते रहेंगे।"eWrestlingNews.com@ewrestlingnewsEC3 Says William Regal “Immediately” Regretted Joining #AEWewrestlingnews.com/news/ec3-says-…1EC3 Says William Regal “Immediately” Regretted Joining #AEWewrestlingnews.com/news/ec3-says-…पूर्व WWE सुपरस्टार ने बताया कि AEW में जाकर क्यों खुश नहीं हैं विलियम रीगलपूर्व WWE सुपरस्टार EC3 मानते हैं कि विलियम रीगल AEW में जाकर खुश नहीं हैं। हालांकि उन्हें इस प्रमोशन को जॉइन करे अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन MJF के साथ अलायंस के खत्म होने के बाद ऐसा प्रतीत होता है जैसे उन्हें अब ज्यादा मजबूत नहीं दिखाया जाएगा।Sportskeeda के Wrestling Outlaws शो में EC3 ने कहा:"AEW में जाने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे अपने फैसले पर खेद हो रहा है। यहां मैनेजमेंट टीम में परिपक्वता की भारी कमी दिखाई देती है।'"janie@mjfloverwow 11 days of i can’t believe MJF is world champion turned to i can’t believe MJF would attack William Regal twitter.com/The_MJF/status…Maxwell Jacob Friedman™️@The_MJF8884615https://t.co/U05dJV3pLYwow 11 days of i can’t believe MJF is world champion turned to i can’t believe MJF would attack William Regal 💀 twitter.com/The_MJF/status…आपको याद दिला दें कि Dynamite के हालिया एपिसोड में MJF ने विलियम रीगल को धोखा देकर उनपर अटैक कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आने वाले हफ्तों में किस भूमिका में देखा जाएगा या फिर उन्हें बहुत कमजोर दिखाने की कोशिश की जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।