पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन Goldberg अपने रिटायरमेंट मैच के लिए AEW में कर सकते हैं एंट्री, रेसलिंग दिग्गज ने किया दावा

Pankaj
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को लेकर बड़ी बात
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को लेकर बड़ी बात

Goldberg: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को लेकर रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गोल्डबर्ग (Goldberg) अपने रिटायरमेंट मैच के लिए AEW में जा सकते हैं। ये बहुत बड़ी बात उन्होंने कही है।

दिसंबर, 2022 में WWE के साथ गोल्डबर्ग का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। अब वो फ्री एजेंट है। कंपनी ने उनके साथ नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई बात नहीं की। गोल्डबर्ग का अगला कदम क्या होगा ये किसी को नहीं पता है। हालांकि उन्होंने रिटायरमेंट मैच लड़ने की इच्छा जरूर जताई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही थी।

हाल ही में टोनी खान ने कहा कि 27 अगस्त को यूनाइटेड किंगडम में AEW शो का डेब्यू होगा। यहां होने वाले इवेंट को बहुत हाइप किया जा रहा है। आपको बता दें वेम्बली स्टेडियम में AEW का शो होगा। Jim Cornette Experience पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में कॉर्नेट से पूछा गया था कि वेम्बली स्टेडियम में रिटायरमेंट मैच के लिए गोल्डबर्ग और स्टिंग में से किसे देखते हैं। उन्होंने कहा कि यहां गोल्डबर्ग एक बहुत बड़ा फैसला ले सकते हैं। कॉर्नेट ने कहा,

मेरे हिसाब से वेम्बली स्टेडियम में गोल्डबर्ग रिटायरमेंट मैच लड़ सकते हैं। मुझे लगता है कि अगर गोल्डबर्ग वहां जाकर मैच लड़ेंगे तो सभी को ये रियल में रिटायरमेंट मैच लगेगा। ये उनका अंतिम मैच होगा या नहीं लेकिन फिर भी सभी चीजें रियल होंगी। मुझे लगता है कि स्टिंग से ज्यादा गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच तगड़ा होगा। वो बहुत बड़े ड्रा सभी के लिए साबित हो सकते हैं।

youtube-cover

क्या WWE रिंग में गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच होगा?

गोल्डबर्ग ने WWE में पिछले साल अंतिम मैच लड़ा था। Elimination Chamber में रोमन रेंस के साथ उनका WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा था। वैसे फैंस को उम्मीद होगी कि गोल्डबर्ग अपना अंतिम रिटायरमेंट मैच WWE में ही लड़ेंगे। WWE ने भी इसे लेकर कुछ अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।