WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns के खिलाफ संभावित जीत के बाद Cody Rhodes के नए प्रतिद्वंदी का नाम दिग्गज ने बताया

Pankaj
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स को लेकर बड़ा बयान सामने आया
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स को लेकर बड़ा बयान सामने आया

Cody Rhodes: WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने अब बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर कोडी की जीत होती है तो उनकी राइवलरी आगे ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के साथ होनी चाहिए।

रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 900 दिन से ज्यादा हो गए। कोडी ने इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। इसके बाद उन्होंने मेनिया में टाइटल मैच के लिए रेंस को चुनौती दी। कई दिग्गजों का कहना है कि रेंस की बादशाहत इस बार कोडी खत्म कर देंगे। बहुत जल्द इस चीज का पता फैंस को चल जाएगा।

Jim Cornette's Drive Thru के हालिया एपिसोड में कार्नेट ने कहा,

मुझे लगता है कि मेनिया में जीत हासिल कर कोडी रोड्स को ऑस्टिन थ्योरी का सामना करना चाहिए। वो उनके नए प्रतिद्वंदी होने चाहिए। मुझे लगता है कि थ्योरी में अब बहुत क्षमता है। कोई नहीं जानता कि सैथ रॉलिंस भी ये काम कर सकते हैं। WWE में टॉप सिंगल्स नामों की बहुत कमी है। रोमन के साथ रीमैच कराने की जरूरत भी पड़ सकती है। मैं तो ऑस्टिन थ्योरी के साथ जाऊंगा।

youtube-cover

ऑस्टिन थ्योरी के लिए पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। यूएस चैंपियन के रूप में वो इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। मेनिया में थ्योरी का भी बड़ा मैच होगा। जॉन सीना के साथ उनका मुकाबला होगा। ऑस्टिन के करियर का ये सबसे बड़ा मैच होगा।

WWE रिंग में रोमन रेंस लगातार नज़र नहीं आ रहे हैं

रोमन रेंस और कोडी रोड्स की राइवलरी में अभी तक ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला है। दोनों का सिर्फ एक ही बार आमना-सामना हुआ है। फैंस भी इस बात को लेकर गुस्से में है। कोडी रोड्स लगातार वीकली शोज में नज़र आ रहे हैं। रेंस लगातार नज़र नहीं आ रहे हैं। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा इनकी राइवलरी को आगे कैसे बिल्ड किया जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment