WWE में लंबे समय से द रॉक (The Rock) vs रोमन रेंस (Roman Reigns) का ड्रीम मैच होने की अफवाहें सामने आ रही हैं। अब दिग्गज जिम कॉर्नेट ने बताया है कि द रॉक किस शर्त पर WWE में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए वापसी कर सकते हैं। बता दें, द रॉक WWE में आखिरी बार साल 2019 में नजर आए थे और रिपोर्ट्स की माने तो अगले साल WrestleMania के मेन इवेंट में वो रोमन रेंस का सामना करने वाले हैं।जिम कॉर्नेट ने Drive Thru शो पर बात करते हुए खुलासा किया कि द रॉक WWE में वापसी करके तभी रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार होंगे अगर इस मैच में रोमन रेंस को जीत के लिए बुक किया जाता है। जिम का मानना है कि द रॉक का WWE में रोमन रेंस के खिलाफ मैच उनका आखिरी मैच हो सकता है इसलिए विंस मैकमैहन इस मैच में द रॉक को जीतते हुए देखना चाहेंगे।बता दें, द रॉक ने अपना आखिरी मैच साल 2016 में WrestleMania 32 में लड़ा था। इस मैच में द रॉक ने वायट फैमिली के एरिक रोवन को केवल 6 सेकेंड में हरा दिया था।द रॉक और रोमन रेंस WWE में कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दे चुके हैंJohn@johniskiller.⁦@TheRock⁩ can get it to 🤔 ⁦@WWERomanReigns⁩ #wwelondon4214.⁦@TheRock⁩ can get it to 🤔 ⁦@WWERomanReigns⁩ #wwelondon https://t.co/0pwXKcf1sZयह बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE में द रॉक vs रोमन रेंस का मैच कराने की तैयारियां चल रही है और इस मैच का आयोजन अगले साल WrestleMania के मेन इवेंट में कराया जा सकता है। हाल ही में द यंग रॉक के एक एपिसोड में रोमन रेंस vs द रॉक का मैच WrestleMania में कराने के संकेत भी दिए गए थे।बता दें, रोमन रेंस वर्तमान समय में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 620 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। वहीं, रोमन WWE चैंपियनशिप को 40 दिनों से होल्ड कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।