Gunther: WWE सुपरस्टार और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) ने बेहद कम समय में कंपनी में अपनी अलग पहचान बना ली है। उनके इन-रिंग वर्क को फैंस पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने भी उनकी तारीफ की है और उन्हें वर्तमान समय के टॉप 5 प्रो-रेसलर्स में से एक बताया है।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर ने मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से फैंस को प्रभावित किया है। WWE मैनजेमेंट भी उन्हें फ्यूचर के स्टार के रूप में देख रहा है। मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है। वो करीब 120 दिनों से चैंपियन भी हैं।
जिम कॉर्नेट ने की WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर की तारीफ
हाल ही में Cornette Experience पॉडकास्ट में जिम कॉर्नेट ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुंथर इस समय दुनिया के सभी प्रमोशन्स को मिलाकर सबसे अच्छे स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने शेमस के खिलाफ गुंथर के इन-रिंग वर्क की भी तारीफ की है।
गुंथर की तारीफ करते हुए जिम कॉर्नेट ने कहा,
"शेमस ने कोशिश की, लेकिन उनके (गुंथर) साथ काम करना आसान नहीं है। वो काफी टफ हैं और वो किसी की बकवास को सुनते नहीं हैं। गुंथर इस समय दुनिया के टॉप 5 प्रो-रेसलर में से एक हैं। इन दोनों के बीच हुआ मुकाबला काफी ज्यादा शानदार था।"
बता दें कि इससे पहले भी जिम कॉर्नेट ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर और उनके ग्रुप इम्पीरियम की भी तारीफ की है। गुंथर इस समय शेमस के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।
इस स्टोरीलाइन में ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने Extreme Rules के दौरान गुंथर के ग्रुप को हरा दिया था, जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि इन दोनों ही स्टार्स के बीच एक और मैच हो सकता है। इस मैच को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि WWE कैसे इस स्टोरीलाइन को बुक करता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।