WWE दिग्गज ने John Cena को साल 2022 के आखिरी SmackDown में वापस लाने का कारण बताया

john cena 2022 return reason
दिग्गज ने जॉन सीना की वापसी का कारण बताया

John Cena: WWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि जॉन सीना (John Cena) साल 2022 के आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में वापसी करेंगे। इस इवेंट में वो केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की जोड़ी का सामना करते हुए दिखाई देंगे।

अब कंपनी के पूर्व मैनेजर जिम कॉर्नेट ने अपने Jim Cornette's Drive Thru पॉडकास्ट पर द चैम्प की वापसी के बारे में चर्चा करते हुए कहा:

"अब प्राथमिकताएं बदल रही हैं। ये UFC नहीं है और ना ही ये प्रो रेसलिंग रही है। ये एक बहुत बड़ा मैच नहीं होगा। हम 2 सबसे बड़े सुपरस्टार्स को भिड़ते देखने के लिए 50 डॉलर्स की रकम अदा करेंगे। FOX हमें Peacock नेटवर्क से बेहतर कंटेन्ट दे रहा है और ये भी देखने योग्य बात होगी कि जॉन सीना की वापसी, रेटिंग्स को बेहतर कर पाती है या नहीं।"

कॉर्नेट ने अपनी बात को जारी रखते हुए ये भी कहा कि शायद कंपनी, FOX के साथ डील को सुरक्षित रखने के लिए SmackDown की रेटिंग्स को बेहतर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा:

"यहां FOX के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर दोबारा विचार किया जाएगा क्योंकि अगले साल सबकी नज़रें इसी डील पर टिकी होंगी। अब टीवी नेटवर्क्स, प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को डॉमिनेट कर रहे हैं।"

youtube-cover

ये WWE दिग्गज जॉन सीना का 2022 में पहला मैच होगा

जॉन सीना पिछले 2 दशकों से WWE में काम कर रहे हैं और उन्होंने हर साल कम से कम एक मैच जरूर लड़ा है। अगर उनकी वापसी का ऐलान ना किया गया होता तो इस ऐतिहासिक स्ट्रीक का टूटना तय था।

उन्हें आखिरी बार लाइव टीवी पर इसी साल 27 जून के Raw एपिसोड में देखा गया था, जहां उन्होंने अपने WWE डेब्यू के 20 साल पूरे होने वाले मोमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए वापसी की थी। वहीं उनका आखिरी मैच SummerSlam 2021 में आया, जिसमें उन्होंने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट के लिए चैलेंज किया, लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now