जिम रॉस ने हाल ही में MMA शो सबमिशन रेडियो के साथ इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान MMA फाइटर्स के WWE में जाने और WWE सुपरस्टार्स के MMA जाने को लेकर बातचीत की। इंटरव्यू में लैजेंड्री कमेंटेटर जिम रॉस ने इस बारे में भी बात करी कि ब्रॉक लैसनर को WWE के साथ फिर से कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहिए या नहीं। ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ सबसे पहले साल 2000 में डील साइन की थी। उसके बाद वो WWE की डेवलपमेंटल ऑर्गनाइजेशन ओहायो वैली रैसलिंग में ट्रेनिंग करने लगे। ब्रॉक लैसनर ने मौजूदा WWE सुपरस्टार शैल्टन बैंजामिन का साथ मिलकर टैग टीम बनाई, जिसका नाम मिनेसोटा स्ट्रैचिंग क्रू था। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर का WWE कॉन्ट्रैक्ट अगले साल अप्रैल में रैसलमेनिया के बाद खत्म होगा। जिम रॉस से पूछा गया था कि वो लैसनर को WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की सलाह देंगे, MMA में जाने की या फिर कोई और काम करने की। जिम रॉस ने कहा कि अगर वो ब्रॉक लैसनर को सलाह देते और लैसनर WWE छोड़ने की बात करते तो रॉस का एक ही सवाल होता कि WWE के बाद क्या करोगे? अगर लैसनर रिटायर होकर सिर्फ शिकार करना चाहते हैं और अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो भी उनका शैड्यूल काफी अच्छा है। ब्रॉक लैसनर की WWE के साथ करोड़ों रूपयों की डील ही और वो एक पार्ट टाइमर होने के बाद भी फुल टाइमर से ज्यादा इंजॉय कर रहे हैं। जिम रॉस को लगता है कि ब्रॉक लैसनर को WWE से साथ फिर से डील साइन कर लेनी चाहिए। लैसनर WWE में कुछ चुनिंदा पीपीवी में शामिल होते हैं और वो रैसलमेनिया 33 से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लैसनर अब WWE में अगले हफ्ते रॉ में नजर आएंगे और इस रॉ का आयोजन रोड आइलैंड में होगा। उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल के लिए अपने विरोधी के नाम का एलान कर सकते हैं।