लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गोल्डबर्ग ने मंडे नाइट रॉ में वापसी की। WWE में दोबारा लौटने पर गोल्डबर्ग का जबरदस्त स्वागत हुआ। गोल्डबर्ग की WWE में वापसी की दुनिया भर में चर्चा हुई। सभी कयास लगाने लगे कि क्या गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर की बादशाहत को कम करेंगा या फिर ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 20 में मिली हार का बदला ले पाएंगे। पूर्व WWE कमेंटेटर जिम रॉस ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में कहा कि इन दोनों स्टार्स के बीच होने वाली फाइट को ब्रॉक लैसनर जीतेंगे। "ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच होने वाली फाइट में ब्रॉक लैसनर विजेता बनकर उभरेंगे। WWE 2K17 गेम का प्रोमो सामने आने के बाद से ही गोल्डबर्ग की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी। गेम के प्रोमोशन के दौरान भी गोल्डबर्ग ने रिंग में वापसी करने की इच्छा जाहिर की। WWE ने इन बातों को शुरुआत में ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन लगातार अफवाहों और समरस्लैम में फैंस के गुस्से की वजह से WWE को गोल्डबर्ग की वापसी करानी पड़ी। जिसकी बदौलत गोल्डबर्ग ने 12 साल बाद WWE रिंग में अपना कदम रखा और ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार किया। हालांकि WWE ने गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले मैच की तारीख और वैन्यू का एलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये मैच अगले महीने सर्वाइवर सीरीज़ में हो सकता है। गोल्डबर्ग के WWE में रहने और मैच को लेकर भी बातें सामने आ रही है। क्या ये दोनों स्टार्स फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे या फिर फैंस को रैसलमेनिया 20 के मैच की तरह ही निराशा हाथ लगेगी ?