शॉन माइकल्स Vs स्टाइल्स के बीच रॉयल रम्बल के संभावित मैच पर बोले जिम रॉस

Ankit

कई समय से अफवाहें है कि जनवरी में सैन एंटोनियो, टेक्सस में होने वाली रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स और मिस्टर रैसलमेनिया शॉन माइकल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। हालांकि ये मैच किसी सपने से कम नहीं होगा लेकिन शॉन माइकल्स को रैसलिंग से अलविदा कहे लगभग 6 साल हो चुके है । वहीं इन सभी अफवाहों पर पूर्व WWE कमेंटेटर जिम रॉस ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "शॉन माइकल्स और एजे स्टाइल्स के बीच मैच की संभावना काफी दूर की संभावना लग रही है। शॉन खुद कई मौकों पर मुझे कह चुके हैं कि वो रैसलिंग करने के लिए अब नहीं लौटेंगे।" "शॉन हमेशा से कंपनी के लिए ईमानदार रहे है और उन्हें लगता है कि उनकी वजह से WWE और रॉयल रंबल को फायदा होगा तो जरुर वो उनकी बात मानेंगे चाहे उनके खिलाफ एजे स्टाइल्स क्यों ना हो। शॉन अगर इस बात से सहमत होते है तो रॉयल रंबल में रोमांचक मैच देखने को मिलेगा " रॉस इस मुकाबले को 50-50 आंक रहे है लेकिन उनका कहना है कि ये मुकाबले वो खुद होते हुए देखना चाहते है। सभी अफवाहों के बाद एजे से फिर से वही तस्वीर ट्वीट की।

Ad

शॉन माइकल्स ने अपना आखिरी मुकाबला रैसलमेनिया XXVI में अंडरटेकर के खिलाफ खेला था जिसके बाद वो कभी रिंग में नजर नहीं आए। वैसे ही जैसे टेक्सास के स्टीव ऑस्टिन ने किया था । अपने रिटायरमेंट के बाद उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया तो शॉन कुछ मौकों पर WWE में नजर आए। आखिरी बार शॉन रैसलमेनिया 32 में स्टॉन कोल्ड और मिक फोले के साथ दिखाई दिए थे । इसमें कोई शक नहीं है कि जब शॉन माइकल्स ,एजे स्टाइल्स के खिलाफ होंगे तो प्रदर्शन शानदार ही होगा। वहीं इस ड्रॉ का निकलना भी Alamodome में होने वाली रॉयल रंबल की सभी सीटों को भी भर देगा। फिलहाल, ट्रिपल एच के ट्वीट से साफ हो गया है कि WWE रॉयल रंबल में कुछ जबरदस्त होने वाले है चाहे एचबीके का मुकाबला हो या फि नहीं लेकिन जनवरी में रॉयल रंबल का जलवा देखना रोचक होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications