सुपरस्टार जिम रॉस इस समय अपनी बायोग्राफी को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। इस दौरान वो जगह-जगह पर गए। उन्होंने यहां पर एक शो के दौरान जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच पिछले महीने हुए प्रोमोस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। इस अलावा उन्होंने जॉन सीना के हॉलीवुड करियर को लेकर भी बात की। इस दौरान इस हॉल ऑफ फेमर सुपरस्टार ने कोई पंच नहीं मारे बल्कि सामने खुल कर अपनी बात रखी।
जिम रॉस की बायोग्राफी का नाम "स्लॉबनॉकर: माय लाइफ इन रैसलिंग" हैं। हाल ही में वो रिलीज हुई है। इसे प्रमोट करने के लिए जिम रॉस मीडिया के साथ टूर पर हैं।
पिछले तीन सालों से WWE ने रोमन रेंस को जबरदस्त पुश दिया हैं। रोमन रेंस को WWE अगला जॉन सीना का पद देना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने कई स्टोरीलाइ पर काम किया। जिम रॉस के अनुसार, अगर रोमन रेंस को जॉन सीना के लेवल तक जाना है तो अभी उन्हें काफी लंबा रास्ता तय करना हैं।
WWE कमेंटेंटर जिम रॉस के अनुसार," मैं काफी सरप्राइज था कि ये सब हुआ लेकिन ये रियल था।अगर आपको एक बड़ा आदमी बनना है या बड़े टाइटल के लिए जान है तो जो भी वहां पर स्थिति थी और उसके पीछे का सीन था उसके बारे में फैंस को नहीं पता होना चाहिए था। उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होनी चाहिए।"