WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने अपने ब्लॉग में समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले मैच को लेकर अपनी राय रखी। जिम रॉस ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को लेकर ब्लॉग लिखा था और उनका मानना है कि WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए सही दिशा में जा रही है। आपको बता दें कि WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के मेन इवेंट के फैटल 5 वे मैच में समोआ जो ने ब्रे वायट, फिन बैलर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। समोआ जो ने कोकिना क्लच के जरिए जीत हासिल की और अब ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच मैच तय है। जिम रॉस ने अपने ब्लॉग में लिखा, "आखिरकार समोआ जो जिस मैच का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे, वो मैच अब उन्हें मिल गया है। मैंने WWE के इस मैच के बारे में रैसलमेनिया 31 के दौरान बात की थी। मैच के लिए बिल्डअप के लिए पॉल हेमन और समोआ जो के बीच शानदार प्रोमो देखने को मिलेंगे। ये मैच पीपीवी के लिए जबरदस्त साबित होगा। हर अनाउंसर का एक सपना होता है कि वो इस तरह के मैचों में कमेंट्री करे। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच को लेकर जिम रॉस ने कहा कि मैच में कैंडो स्टिक की शर्त जोड़ने की वजह से काफी दिक्कत हुई। जिम रॉस को एलैक्सा ब्लिस का किरदारा बहुत पसंद आ रहा है और उन्होंने ब्लिस की तुलना बडी रॉजर्स से कर डाली। रॉस का मानना है कि भले ही ब्लिस कदकाठी में छोटी हों, लेकिन उनका करिज्मा शानदार है और वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे दी है। इस हफ्ते के रॉ में उन्होंने ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन को ही कोकिना क्लच का शिकार बना लिया। अब अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर आएंगे और दोनों के बीच झड़प देखने को मिल सकती है।