WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी के नाम का खुलासा किया है। उनका कहना है कि लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे। इस लैजेंड्री एनाउंस ने इस हफ्ते हुए समोआ जो और रोमन रेंस के मैच के बारे में भी काफी कुछ बात की। इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और समोआ जो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच था। इस मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैने वापसी कर दोनों सुपरस्टार पर अटैक कर दिया। अपने ब्लॉग पर जिम रॉस ने कहा की ब्रॉक लैसनर के लिए सबसे अच्छे प्रतिद्वंदी ब्रॉन स्ट्रोमैन हो सकते है। इन दोनों के बीच मेन इवेंट में काफी शानदार मैच हो सकता है। उन्होंने ये भी कहा की ब्रॉन स्ट्रोमैन एक फेस के तौर पर बनते जा रहे है, वो भी तब से जब कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस ने उन्हें एंबुलेंस में डालकर क्रैश कर दिया था। जिम रॉस का कहना था कि," WWE ने हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन को जिस तरीके से बिल्ड किया है वो काबिलेतारीफ है। कई फैंस को अब स्ट्रोमैन से नफरत करना एक चैलेंज की तरह हो जाएगा।" ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर का मैच कहीं ना कहीं रैसलिंग फैंस को सचेत कर देगा। क्योंकि ये मैच ही ऐसा होगा। जिसे देखने के लिए फैंस हमेशा इंतजार करेंगे। अभी WWE ने नंबर वन कंटेंडर का एलान नहीं किया है। अगले हफ्ते पता चलेगा की समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्वंदी कौन होगा। क्योंकि समरस्लैम के बाद फिर रैसलमेनिया 34 के लिए सुपरस्टार को बिल्ड करना पड़ेगा। तो उसी को लेकर यहां स्टोरीलाइन में काफी बदलाव आ सकता है। इस हफ्ते तो लैसनर के प्रतिद्वंदी का एलान नहीं हो पाया। लेकिन अगले हफ्ते कर्ट एंगल इस बात का खुलासा करेंगे की समरस्लैम में लैसनर के साथ कौन सुपरस्टार भिड़ेगा।