WWE TLC के रीव्यू को लेकर जिम रॉस ने अपना ब्लॉग लिखा। ब्लॉग में जिम रॉस ने WWE वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स की तुलना हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स से की। उन्होंने कहा कि स्टाइल्स मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन रैसलर हैं और उनके इर्द गिर्द एक ब्रैंड तैयार की जा सकती है। जिम रॉस ने लिखा, "एथलेटिक्स के आधार पर देखें तो एजे स्टाइल्स शॉन माइकल्स के जैसे हैं। दोनों का टैलेंट काफी शानदार है। एजे स्टाइल्स दुनिया के सबसे बेहतरीन रैसलर हैं। वो एक ऐसे रैसलर हैं, जिनके इर्द गिर्द WWE एक ब्रैंड तैयार कर सकती है"। एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच TLC में हुए मेन इवेंट मैच को लेकर उन्होंने कहा कि ये साल का सबसे अच्छे मैचों में से एक है। उन्होंने लिखा, "एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच हुई फाइट 2016 की सबसे अच्छी फाइट्स में से एक है। दोनों ही स्टार्स ने मैच के दौरान टेबल्स, चेयर्स और लैडर्स का अच्छे से इस्तेमाल किया"। WWE के लैजेंड्री कमेंटेटर जिम रॉस का मानना है कि डीन एम्ब्रोज़ भविष्य में हील बन सकते हैं। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि डीन एम्ब्रोज़ भविष्य में हील जरुर बनेंगे"। जेम्स एल्सवर्थ के बारे में रॉस ने कहा, "WWE जेम्स एल्सवर्थ की पर्सनैलिटी से काफी प्रभावित नजर आ रही है। जेम्स एल्सवर्थ को भी पता है कि उन्हेें मेन रोस्टर में काफी अहमियत दी जा रही है। ऐसे मौके बार-बार नहीं आते"। TLC में स्मैकडाउन को रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के रूप में टैग टीम चैंपियन मिले। जिम रॉस ने इस बारे में कहा कि WWE के लिए उनको बेबीफेस बनने से रोकना काफी मुश्किल होगा। WWE फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।