"Battleground में हुआ पंजाबी प्रिजन मैच साल के सबसे घटिया मैचों में शुमार किया जाएगा"

WWE लैजेंड और कमेंटेटर जिम रॉस ने बैटलग्राउंड में हुए मैचों को लेकर अपनी राय रखी है। जेआर ब्लॉग में जिम रॉस ने कहा की फ्लैग मैच और पंजाबी प्रिजन मैच में जो नियम बनाए गए थे वो काफी परेशान करने वाले और ना समझने वाले थे। स्मैकडाउन का बैटलग्राउंड पीपीवी इस हफ्ते रविवार को हुआ था। जिसमें जॉन सीना और रूसेव के बीच फ्लैग मैच और जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए पंजाबी प्रिजन मैच हुआ था। जॉन सीना और रूसेव के बीच जो फ्लैग मैच हुआ था वो अन्य मैचों से काफी अलग था। दोनों को पहले पोल से अपना फ्लैग निकालना था और उसके बाद स्टेज में रखे पोडियम में फहराना था। कार्ड में पंजाबी प्रिजन मैच देखा जाए तो काफी घटिया था। हो सकता है कि ये इस साल का सबसे घटिया मैचों में शुमार हो जाए। जिम रॉस के अनुसार WWE द्वारा दो ऐसे मैच कराना बड़े ही घटिया निर्णय थे। जिम रॉस ने कहा की," कभी भी दो बड़े मेन इवेंट वाले मैच लगातार नहीं होने चाहिए। और जब इनके नियम अलग हों तब तो बिल्कुल नहीं कराना चाहिए। ये कई बार जोखिम भरा हो सकता है। मुझे तक अच्छे से पता नहीं है की इसमें कौन-कौन से नियम थे। खासतौर पर पंजाबी प्रिजन में। ये एक चैलेंजिंग था। और ये लाइव ऑडियंस के लिए काफी मुश्किल हो सकता है। यहीं वजह है कि फैंस फिर इसे पसंद नहीं करते है"। जिम रॉस ने कहा की फैंस को इसमें काफी दिक्कत होत है और वे फिर इसका विवाद खड़ा कर देते है। कई फैंस ने तो कह भी दिया की ये इस साल का सबसे घटिया पीपीवी था। क्योंकि फैंस को जब तक नियम समझ नहीं आएगा तो वो उसका मजा नहीं ले पाएंगे। ये शायद WWE नहीं कर पाया।