जिम रॉस अपने ब्लॉग में WWE से जुड़ी हर अच्छी और बुरी बात पर गहराई से चर्चा करते हैं। इस बार उन्होंने पेज की दुर्भाग्यपूर्ण चोट और गोल्डबर्ग को WWE हाल ऑफ़ फेम में शामिल किये जाने के बारे में इसमें लिखा है। जिम रॉस ने गोल्डबर्ग की तारीफ करने में कोई कंजूसी नहीं की लेकिन साथ ही WWE में पेज के भविष्य को लेकर दिलचस्प बातें भी शेयर की। हाल ही में WWE के एक लाइव इवेंट के दौरान पेज को गंभीर चोट आई जिससे उनका करियर लगभग ख़त्म हो गया और इसकी वजह से केवल 25 साल की छोटी उम्र में ही उन्हें रैसलिंग रिंग से रिटायर होना पड़ रहा है। जहां तक गोल्डबर्ग की बात है, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि WWE हॉल ऑफ़ फेम क्लास 2018 में उनका नाम हैडलाइन के रूप में शामिल कर लिया गया है, उनके लिए चीजें ज्यादा पॉजिटिव हैं। जिम रॉस ने बेहद समझदारी से इन दोनों के बारे में बताया है। पेज के बारे में रॉस का मानना है कि यह उनकी सफलताओं का अंत नहीं है - "पेज की गर्दन पर लगी गंभीर चोट के बारे में पढ़कर दुखी हूं, जिसकी वजह से वे अब रिंग से दूर हो गयी हैं। मैं मंडे नाइट रॉ पर पेज को देखकर काफी खुश था। मैं जनता हूं कि अगर वह खुद को एक नयी भूमिका में शामिल करने के विकल्प का चुनाव सावधानी से करती हैं तो निश्चित रूप से वह WWE में एक बड़ी शख्सियत बनी रह सकती हैं।" जहां तक गोल्डबर्ग की बात है, रॉस अपने इस साथी के लिए काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं - "मैं वास्तव में आने वाले 2018 हॉल ऑफ़ फेम क्लास में शामिल किये जाने को लेकर अपने ओकोहोमा दोस्त, बिल गोल्डबर्ग के लिए काफी खुश हूं। अच्छे लोगों के लिए अच्छी चीजें होने में अक्सर समय लेती हैं और WWE में गोल्डबर्ग के लिए चीजें हमेशा ही अच्छी नहीं थीं लेकिन शायद यह अच्छा समय बिल के ब्रॉक लैसनर के साथ अंतिम मुकाबले के लिए ही रुका हुआ था।" जिम रॉस अगले हफ्ते रॉ 25 पर नजर आएंगे। और उन्हें आना भी चाहिए क्योंकि वह रॉ के सबसे लोकप्रिय युग की आवाज रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह न सिर्फ आएंगे बल्कि उन्हें एक्शन में भी आने का मौका मिलेगा। पेज और गोल्डबर्ग दोनों के बारे में उन्होंने जो लिखा उससे हर कोई उससे सहमत होगा। हमारा भी यही मानना है कि WWE के एक हिस्से के रूप में अभी भी पेज के पास एक अच्छा खासा करियर है (शायद भविष्य के जनरल मैनेजर के रूप में), और जरूरी नहीं कि इसके लिए उन्हें रिंग में ही उतरना हो। गोल्डबर्ग को एक और बार वापसी करते देखना हम सभी के लिए ख़ुशी और रोमांच की बात है।