Create

'जॉन सीना WWE में फुल टाइम रैसलिंग करते नज़र नहीं आएंगे'

15 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना नो मर्सी में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच के बाद से नजर नहीं आए हैं। उनके रिंग में नजर नहीं आने का सबसे बड़ा कारण है कि वो अभी टीवी शो अमेरिकन ग्रिट के दूसरे सीज़न की शूटिंग में व्यस्त हैं।

youtube-cover

WWE के लैजेंडरी कमेंटेटर और हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने अपने हालिया ब्लॉग में इस बात की ओऱ इशारा किया कि जॉन सीना द रॉक के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और हो सकता है कि जल्द ही फुल टाइम रैसलर ना रहें। रॉस का मानना है कि 15 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना कंपनी के साथ वफादार बनें रहेंगे और रिंग में दिखते रहेंगे। जिम रॉस ने कहा, "जॉन सीना भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं, जिस रास्ते पर द रॉक WWE के बाद चल गए थे, मैंने इसकी तारीफ की थी। रॉक की तरह ही जॉन सीना भी कंपनी के लिए वफादार बने रहेंगे लेकिन वो फुल टाइम रैसलर नहीं रह पाएंगे"। रॉस ने आगे कहते हुआ कहा कि कोई भी समझदार रैसलर मूवी या टीवी स्टार बनने के लिए रैसलिंग करियर के साथ समझौता आसानी के साथ कर सकता है। इस बारे में उन्होंने बोला, "काफी सारे रैसलिंग मूवी स्टार बनने के लिए रैसलिंग करियर को छोड़ सकते हैं"। WWE सुपरस्टार बनने के बाद से ही जॉन सीना फिल्मों और टीवी पर नजर आए हैं। जॉन सीना फिलहाल अपना काफी समय फिल्म औऱ टीवी के करियर में लगा रहे हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनके रैसलिंग करियर और रिंग में मौजूदगी में कमी आएगी। जॉन सीना की आने वाली फिल्म द वॉल का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Be the first one to comment