WWE के पूर्व दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने कहा कि रैसलमेनिया में होने वाला एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन का मैच उम्मीद से कहीं बेहतर होगा। 9 मार्च को स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स को हराया और रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप मैच के नंबर 1 कंटैंडर बने। मैच खत्म होने के बाद एजे स्टाइल्स बैकस्टेज गए और उनकी स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर शेन मैकमैहन के साथ तीखी झड़प देखने को मिली। इस हफ्ते के शो में एजे ने शेन मैकमैहन को पार्किंग एरिया में बुरी तरह मारा। जिसके बाद शो के आखिरी पलों में आकर शेन ने एलान किया कि रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स का सामना उनके साथ होगा।
जिम रॉस ने इस मैच को लेकर अपने ब्लॉग में लिखा, "स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स की बुकिंग में काफी मजा आ रहा है। मुझे रैसलमेनिया के लिए एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन के मैच से किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। एजे स्टाइल्स की महानता और शेन मैकमैहन का कैरेक्टर मैच को शानदार बना देगा। दुनिया के सबसे शानदार रैसलरों में शुमार एजे स्टाइल्स स्टोरी को अलग ही लेवल पर ले जा सकते हैं"।
हालांकि जिम रॉस ने WWE को चेतावनी देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स को विलन के रूप में दिखाना अच्छा साबित नहीं होगा। रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर फैंस इस बात की स्वीकार नहीं करेंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि एजे स्टाइल्स को हील दिखाने की जरूरत नहीं है, दोनों की आपसी दुश्मनी ही अच्छा काम कर सकती है"।
अभी फिलहाल रैसलमेनिया से पहले 2 स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में इस दौरान दोनों के बीच दुश्मनी और ज्यादा देखने को मिल सकती है।
आपको याद दिला दें कि शेन मैकमैहन ने लंबे समय बाद पिछले साल वापसी की और रैसलमेनिया 32 में अंडरटेकर का सामना हैल इन ए सैल मैच में किया था। इस मैच में शेन को हार का सामना करना पड़ा था।
Edited by Staff Editor