'ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनका पार्ट टाइम रैसलर का रोल बिल्कुल सही है'

दिग्गज रैसलिंग अनाउंस और बड़े रैसलिंग जानकार जिम रॉस ने हाल में ही में अपने ब्लॉग jrsbarbq में फैंस के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान जिम रॉस ने बताया कि क्यों ब्रॉक लैसनर जिस पॉजिशन पर फिलहाल WWE में हैं, वो बिल्कुल सही है। जिम रॉस ने ब्रॉक लैसनर के पार्ट टाइम रैसलर होने की बात को डिफेंड किया और कहा कि द बीस्ट कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और ऐसे में उनको मिल रहा स्पेशल ट्रीटमेंट वाजिब है। 2000 के शुुरुआती दशक में ब्रॉक लैसनर ने WWE में शानदार शुरुआत करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कुछ समय WWE में बिताने के बाद लैसनर ने फुटबॉल के साथ-साथ MMA में भी हाथ आजमाया। ब्रॉक लैसनर अपने फुटबॉल करियर में मनमुताबिक ऊंचाइयां हासिल नहीं कर पाए,लेकिन MMA में वो काफी कामयाब रहे। वो UFC हैवीवेट चैंपियन भी बने। ब्रॉक लैसनर ने 2012 में WWE में बतौर पार्ट टाइम रैसलर वापसी की, उसके बाद से ही वो कुछ गिने चुने मौकों पर ही WWE के शो में नजर आते हैं। लैसनर रैसलमेनिया 33 में चैंपियन बने, काफी सारे रैसलिंग जानकार इस बात की आलोचना करते हैं कि पार्ट टाइमर होने के बाद भी उन्हें चैंपियन क्यों बनाया गया। जिम रॉस से एक फैन ने सवाल किया कि क्या यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बड़े पीपीवी इवेंट्स में ही डिफेंड करने से WWE प्रोडक्ट को नुकसान हो रहा है या नहीं? इस बात का जवाब देते हुए रॉस ने कहा, "ब्रॉक लैसनर मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। जिस जगह वो हैं, उनके होने का मतलब साफ नजर आता है। अफवाहें सामने आ रही हैं कि अब ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल में ही नजर आएंगे और वो अपना टाइटल फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड कर सकेत हैं। लैसनर रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने, उसके बाद से उन्होंने चैंपियनशिप को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर और समरस्लैम में डिफेंड किया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now