WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने हाल में अपने ब्लॉग में बिग शो की जमकर तारीफ की और कहा बिग शो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने ऊपर रखकर शानदार काम किया। इसके अलावा उन्होंने मौजूदा समय में एलेक्सा ब्लिस को सबसे बड़ी फीमेल हील बताया।
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो का मैच मेन इवेंट में हुआ था। स्ट्रोमैन ने ज़्यादातर मैच में डोमिनेट किया, तो वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट ने भी जल्द ही मैच में वापसी की और अपनी ताकत दिखाई।
शो ने मोंस्टर को पहले चोकस्लैम दिया, उसके बाद उन्हें नॉक-आउट पंच भी दिया, लेकिन स्ट्रोमैन ने दोनों बार किकआउट किया। अंत में स्ट्रोमैन ने जबरदस्त पावरस्लैम देकर मैच अपने नाम किया।
मेन इवेंट के बारे में बात करते हुए रॉस ने बिग शो की की काफी तारीफ की। स्ट्रोमैन के बारे में रॉस ने कहा कि वो अभी भी सीख रहे है, लेकिन उनमें बेहतर बनने की सारी काबिलियत है। WWE के दिग्गज कमेंटेटर ने कहा शो ने खुद को और कंपनी को अच्छी तरह से आगे दिखाया।
जिम रॉस ने स्मैकडाउन की नई विमेन्स चैम्पियन एलेक्सा ब्लिस की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में ब्लिस ने अपने अंदर अच्छा खासा बदलाव किया है और अब वो WWE की मौजूदा समय की बेस्ट हील है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन फास्टलेन पीपीवी में रोमन रेंस का सामना करेंगे। यह देखना होगा की इस मैच में WWE किसे विजेता बनती हैं। ड्राफ्ट के बाद से WWE ने स्ट्रोमैन को काफी अच्छा पुश दिया है।
Published 25 Feb 2017, 13:31 IST