The A.V Club को दिए इंटरव्यू में जिम रॉस ने अपने ड्रग्स एडिक्शन के बारे में बात की और साथ में बताया कि वो इससे कैसे उबर पाए। रॉस ने उनकी जीवनी स्लोबरनॉकर: रैसलिंग में मेरी जिंदगी। उसमें जिम रॉस के ड्रग्स एडिक्शन के बारे में भी बात हुई है। जिम रॉस को वर्ल्ड के सबसे अच्छे कमेंटेटर का दर्जा प्राप्त है और उनकी प्रोफेशनल रैसलिंग में काफी इज्ज़त भी है। ड्रग्स एडिक्शन के बारे में पूछे जाने पर जिम रॉस ने कहा, "मैं यूरेनस, प्लूटो और नेपट्यून ले रहा था और मुझे रात को सोने में दिक्कत हो रही थी। स्लीप टेस्ट के दौरान एक घंटे में मुझे कई बार सांस लेने रौकना पड़ा था। उसी वजह से मैं अच्छी शेप में नहीं था।" "एम्बियन इंसोम्निया के लिए अस्थायी दवाई है। यह कोई कहानी नहीं है, बस आँखों को खोलने के लिए यह काफी है। यह किसी को भी हो सकता है। यह स्मोकिंग की तरह है, एक बार जब मैंने इसे छोड़ने का फ़ैसला किया और मैंने इसे छोड़ दिया।" द लैजेंड्री प्रोफेशनल रैसलिंग अनाउंसर ने हाल ही में NXT Takeover: शिकागो में पीट डन और टायलर बेट के बीच WWE यूके चैंपियनशिप मैच को कॉल किया था। जिम रॉस की जीवनी स्लोबरनॉकर: रैसलिंग में मेरी जिंदगी 2017 में ही रिलीज होगी।