JRsBarBQ.com में अपने ब्लॉग में जिम रॉस ने डेनियल ब्रायन के रिटायरमेंट से बाहर आने की अफवाह पर चर्चा की। ब्रायन ने हाल में कोडी रोड्स के रिंग ऑफ़ ऑनर चैंपियन बनने के बाद कहां था कि वो WWE से निकलकर उन्हें चैलेंज करेंगे। हालांकि बाद में ब्रायन ने इस बात को साफ़ किया था कि वो सिर्फ मजाक कर रहे हैं।
जिम रॉस ने इसके बाद ब्रायन के रिटायरमेंट से बाहर आने के इशारे की बात पर कहा कि ब्रायन को प्रो रैसलिंग में आने के लिए रिस्क नहीं लेना चाहिए।
डेनियल ब्रायन प्रोफेशनल रैसलिंग में 1999 से लेकर पिछले साल रिटायरमेंट से पहले तक रैसलिंग कर रहे हैं। उन्हें अपने करियर में चोट की समस्या रही और उन्हें इस बीच कंकशन हुआ, जिसके कारन उन्हें प्रो रैसलिंग से दूरी बनानी पड़ी।
जिम रॉस प्रो रैसलिंग इंडस्ट्री के काफी समझदार व्यक्ति में से एक हैं और उन्होंने डेनियल ब्रायन के रिटायरमेंट से बाहर आने के बारे में भी बात की और कहा, "डेनियल ब्रायन इस समय रिंग में वापसी के लिए मजाक कर रहे हैं और उनका वापस रिंग में आना काफी मुश्किल हैं। उनकी मौजूदा मेडिकल कंडीशन को देखें, तो डेनियल ब्रायन को ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहिए। वो ना सिर्फ अब एक पति है, बल्कि साथ में एक पिता भी हैं और उनके ऊपर काफी जिम्मेदारी है। डेनियल अगर सेफ रहते हुए रैसलिंग करना शुरू करते हैं, तो उससे ज्यादा शानदार कुछ और नहीं हो सकता।"
डेनियल ब्रायन इस समय स्मैकडाउन लाइव के ऑनस्क्रीन जनरल मैनेजर हैं और उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ अगले साल ख़त्म होगा, जिसके बाद वो एक फ्री एजेंट होंगे।
डेनियल ब्रायन ने पिछले कुछ समय से रिंग में वापस लौटने की इच्छा जताई है और उनके जैसे रैसलर को हर एक फैन रिंग में वापस एक्शन में देखना चाहता है। हालांकि उनके मेडिकल कंडीशन को देखते हुए उन्हें अपनी फैमिली के बारे में सोचते हुए रैसलिंग रिंग में वापस ना आने का मन बना लेना चाहिए।
Published 28 Jun 2017, 13:00 IST