जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाना बुरा आइडिया नहीं है: जिम रॉस

Jrsbarbq.com पर अपने हालिया ब्लॉग में WWE के दिग्गज कमेंटेटर जिम रॉस ने स्मैकडाउन के नंबर 1 कंटैंडर जिंदर महल को लेकर बात की। जिम रॉस का माना है कि काफी लोग जिंदर महल के इतना जल्दी टॉप स्पॉट में जाने को लेकर चिंता कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, "जिंदर महल का इतना जल्दी कार्ड में ऊपर जाना कईयों के लिए चिंता का विषय है। मेरा मानना है कि ये एक अच्छा चांस हो सकता है और WWE ने सोच समझकर जिंदर महल को इतना आगे बढ़ाया है"। रॉस ने आगे कहा, "क्या होगा अगर जिंदर महल WWE चैंपियन बन जाएं? WWE में पहले भी अजीबोगरीब चीज़े हुई हैं, वैसे देखा जाए तो ये उतना बुरा आइडिया भी नहीं है। मुझे लगता है कि जिंदर महल को अपने प्रोमो में लगातार चिल्ला-चिल्लाकर एक ही बात नहीं कहनी चाहिए। आपको बता दें कि जिंदर महल 18 अप्रैल को हुए स्मैकडाउन लाइव के दौरान 6 पैक चैलेंज को जीतकर WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन के एरिक रोवन के साथ हुए मैच के बाद उन्होंने रैंडी पर अटैक कर दिया और चैंपियनशिप बैल्ट लेकर भाग गए। पेबैक में होने वाले हाउस ऑफ हॉरर्स मैच में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। अगर रैंडी ऑर्टन इस मैच में जीत जाएंगे तो उनका सामना बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल के साथ होगा। मौजूदा हालात को लेकर लग रहा है कि 'द अपैक्स प्रीडेटर' पेबैक में ब्रे वायट के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। इसके पीछे का बड़ा कारण है कि एक ही ब्रैंड में दो चैंपियनशिप नहीं हो सकती। इस हफ्ते जिंदर महल WWE चैंपियनशिप लेकर भाग गए हैं, ऐसे में WWE पेबैक में होने वाले मैच को चैंपियनशिप नहीं रख सकती है। ऐसे में जिंदर महल को बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा। अगर जिंदर महल ऐसा कर पाए, तो वो दूसरे भारतीय मूल के रैसलर बन जाएंगे जिन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती।