पूर्व WWE दिग्गज कमेंटेटर जिम रॉस ने अपनी वेबसाइट JRsBarBQ.com पर ब्लॉग लिखा। इस ब्लॉग में जिम रॉस ने ब्रॉक लैसनर की UFC में संभावित वापसी, जोन जोंस और लैसनर के बीच हुई बयानों की अदला बदली और समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल 4 वे मैच को लेकर अपनी बात रखी। ब्रॉक लैसनर की UFC में वापसी और जोन जोंस के साथ संभावित मैच पर उन्होंने कहा, "जोन जोंस और लैसनर की ओर से दिए गए बयान काफी मजेदार हैं। दोनों ही अपने कॉलेजज के दिनों के अमैच्योर रैसलर रहे हैं। जोन द्वारा दिए गया बयान उनकी UFC 214 में डैनियल कॉर्मियर के साथ होने वाली फाइट को हाइप देने के लिए किया गया है। हालांकि अगर लैसनर और जोंस की फाइट से UFC को काफी फायदा हो सकता है।" आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व UFC लाइव हैवीवेट चैंपियन जोंस ने इच्छा जाहिर की थी कि वो लैसनर के साथ फाइट करना चाहते हैं। इस बात पर लैसनर ने जवाब दिया था कि वो जोंस ने कभी और कहीं भी लड़ने के लिए तैयार हैं। लैसनर के बयान पर जोंस ने कहा था कि पहले वो डैनियल कॉर्मियर के खिलाफ फाइट कर लें, उसके बाद वो लैसनर को देखेंगे। जिम रॉस ने कहा, "मुझे लगता है कि लैसनर UFC में जरूर वापसी करेंगे क्योंकि उस फाइट से उन्हें अच्छा पैसा मिलेगा। ऐसा करते हुए वो WWE के साथ भी अच्छा रिलेशन बनाकर रखेंगे। UFC में लैसनर की वापसी दोनों ही पक्षों के लिए अच्छी बात है।" ब्रॉक लैसनर के दोबारा UFC में जाने की अफवाहों ने हाल में जोर पकड़ा। हालांकि UFC ने ऐसी किसी भी रिपोर्ट से किनारा कर लिया। ब्रॉक लैसनर आखिरी बार ऑक्टागन में UFC 200 में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने मार्क हंट को मात दी थी। लेकिन ड्रग टेस्ट में फेल होने की वजह से मैच को नो कॉन्टैस्ट में बदल दिया गया। जिम रॉस ने कहा कि वो समरस्लैम के मेन इवेंट में रोमन रेंस, लैसनर, स्ट्रोमैन और जो की फाइट को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं।