जिम रॉस ने बताया कि क्यों WWE को केनी ओमेगा को साइन कर लेना चाहिए

JR को लगता है कि अब वो समय आ गया है जब WWE को केनी ओमेगा को WWE में ले आना चाहिए। पूर्व WWE अनाउंसर और हॉल ऑफ़ फेमर जिम रॉस ने रिंग रस्ट रेडियो के हाल ही में हुए एपिसोड में कई मामलों में बात की। उन्होंने बात की रेसलिंग के लिए TV का समय, फिनिशर्स को बचाए रखने के बारे में और उन नए टैलेंट के बारे में जिनको WWE को साइन करलेना चाहिए। अगर आपको नहीं जानकारी है तो आपको बता दें कि 4 जनवरी को केनी ओमेगा और काजूचिका ओकाड़ा के बीच हुआ मैच रेसल किंगडम 11 के इतिहास का सबसे अच्छा मैच रहा है। रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टज़र ने इस मैच को 6 स्टार्स दिए हैं। इस इवेंट ने रातों रात ओमेगा को एक बड़ा सुपरस्टार बना दिया और उन्हें ऊंचाइयों पर पहुँचा दिया है। जिम रॉस ने बताया कि जैसे न्यू जापान प्रो रेसलिंग से आए ऐजे स्टाइल्स और शिंसके नाकामुरा ने WWE में तरक्की की है ठीक उसी प्रकार के काबिल रेसलर अभी न्यू जापान प्रो रेसलिंग के पास और भी हैं। उन्होंने कहा कि केन्नी ओमेगा अब वो पहले रेसलर होने चाहिए जो WWE की ओर बढ़े। उन्होंने कहा कि केनी ओमेगा 33 साल के हो ही चुके हैं और अब उनका WWE में डेब्यू का समय आ गया है। उन्होंने एक बात साफ़ की है कि केन्नी ओमेगा की इच्छा रही है कि वे किसी बड़े इवेंट का हिस्सा बन पाए जैसे कि रेसलमेनिया। इसीलिए अब दो तीन साल और इन्तजार करने से अच्छा है कि वे अभी ही इस ओर बढ़ने के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि विल ऑसप्रे और रीकोचेट के अंदर भी बहुत प्रतिभा है कि वे WWE में आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में कोडी रोड्स भी एक बड़ी वापसी करेंगे। रेसलिंग आब्जर्वर डेव मेल्टज़र ने कहा कि ओमेगा अभी न्यू जापान प्रो रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और कंपनी में मार्च में वापसी करेंगे।ओमेगा को पूरी दुनिया में न्यू जापान प्रो रेसलिंग के चेहरे के रूप में देखा जाता है। ओमेगा अपनी कंपनी के प्रति ईमानदार भी हैं जिसने उन्हें जापान का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना दिया है। इसमें कोई शक की बात नहीं है कि आज केनी ओमेगा प्रो रेसलिंग के जगत के सबसे बहुचर्चित रेसलर बन चुके हैं। खासकर जबसे उन्होंने टोक्यो डोम में कुछ हफ्ते पहले शानदार प्रदर्शन दिया है। ओमेगा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कह रहे थे कि उनका अभी WWE में जाने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन यह सिर्फ समय की बात है कि कब केनी ओमेगा का न्यू जापान प्रो रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हो और वे WWE की ओर बढ़ चले।