Wrestlemania 33 में सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच को लेकर जिम रॉस को काफी उम्मीदें

हाल में अपने ब्लॉग में पूर्व WWE कमेंटेटर जिम रॉस ने सैथ रॉलिंस की चोट, जो उन्हें इसी हफ्ते रॉ में लगी थी और कैसे रैसलमेनिया 33 में अभी भी ट्रिपल एच और रॉलिंस का मैच हो सकता है, उस बारे में लिखा। इस हफ्ते रॉ के अंतिम सैगमेंट म्में ट्रिपल एच ने रिंग में आकार रॉलिंस को उनका सामना करने के लिए बुलाया। रॉलिंस रिंग में आए, लेकिन तभी अचानक समाओ जो ने उनके ऊपर हमला कर दिया । जो ने उसके बाद आर्किटेक्ट को रिंग के अंदर गिरा दिया और उन्हें कोकिना क्लच दिया। उसी बीच आर्किटेक्ट के घुटने में चोट लग गई, जिससे उबरते हुए उन्होंने पिछले साल ही वापसी की थी। इस चोट की वजह से रैसलमेनिया में उनके और गेम के बीच मैच को लेकर भी सवाल उठ गए हैं। रॉस ने लिखा, "यह दुखद था कि रॉलिंस चोटिल हो गए। हालांकि उन्हें ठीक होने में 6-8 हफ्ते लगेंगे और अभी भी वो रैसलमेनिया 33 में लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। जिम रॉस ने कहा कि आर्किटेक्ट ने पिछले बार भी काफी जल्दी वापसी की थी और इस बार भी उन्हें वैसा ही कुछ करना होगा। सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के बीच अभी भी बेहतरीन मैच हो सकता हैं, क्योंकि यह दोनों ही हाईफ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते। इसी वजह से हमें इस मैच के लिए उम्मीदें नहीं छोड़नी चाहिए।" इस बात की पूरी उम्मीद है कि WWE इस हफ्ते इस बात का ऐलान कर देगी कि सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया में हिस्सा लेंगे या नहीं। इस साल रैसलमेनिया के लिए ट्रिपल एच vs रॉलिंस का मुकाबला काफी अहम था। हालांकि अगर यह मैच नहीं हो पाता, तो उन्हें प्लान बी के साथ तैयार होना चाहिए।