ब्रॉन स्ट्रोमैन या ड्रू मैकइंटायर बनेंगे अगले यूनिवर्सल चैंपियन: जिम रॉस

पिछले साल रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। कई चैलेंजर आए और गए लेकिन कोई भी आज तक उन्हें नहीं हरा पाया। करीब एक साल से ज्यादा हो गया लैसनर अभी तक चैंपियन है और उन्हें हराना भी काफी मुश्किल है। द रॉस रिपोर्ट के हालिया एडिशन में जिम रॉस ने दो लोगों का नाम लिया जो अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते है। इनमें उन्होेंने सबसे पहला नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का लिया और इसके बाद ड्रू मैकइंटायर का। पूरे रैसलिंग वर्ल्ड ने रैसलमेनिया 34 में ये उम्मीद लगाई थी ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद एक मौका ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में भी आया लेकिन वहां भी रोमन रेंस हार गए। एक महीने में रोमन रेंस दो बार लैसनर के खिलाफ हार गए। पूरी दुनिया इससे चौंक गई। ब्रॉक लैसनर मनी इन द बैंक पीपीवी का हिस्सा नहीं होंगे। और अभी तक उनके अगले प्रतिद्वंदी का भी पता नहीं है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि सैथ रॉलिंस उन्हें चैलेंज कर सकते है। जिम रॉस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि,"ड्रू मैकइंटायर काफी अच्छे लग रहे है। इस समय उनकी कंडीशन भी सही है। वो अच्छे से अच्छे होते जा रहे है। बड़े टाइम का वो प्लेयर है। मैं ये आसानी से कह सकता हूं कि वो अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते है। इसमें कोई शक करने वाली बात नहीं है। मेरी बात पर भरोसा करना चाहिए। इसके अलावा इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन टॉप के सुपरस्टार है। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस बार चैंपियन बनें और फिर रैसलमेनिया 35 में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs हील रोमन रेंस के बाच मैच होना चाहिए"।

ड्रू मैकइंटायर इस समय रॉ में जिगलर के साथ टीम बनाकर फाइट कर रहे है। आने वाले समय में वो सिंगल रन करना शुरू करेंगे। उधर ब्रॉन स्ट्रोमैन भी मनी इन द बैंक की तैयारी में जुटे है।