दिग्गज प्रो रैसलिंग कमेंटेटर जिम रॉस ने हाल ही में सैम रॉर्ब्ट्स के पोडकास्ट में दस्तक दी। इस पोडकास्ट में जिम रॉस ने WWE के फ्यूचर और आने वाले वक्त में सुपरस्टार्स को साइन करने की बात कही। जिम रॉस WWE हॉल ऑफ फेमर हैं, साथ ही कंपनी को लगभग दो दशकों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं विंस मैकमैहन ने जिम को साल 2017 में एक बार फिर से बुलाया था। इस दौरान उन्होंने रैसलमेनिया 33 में हुए अंडरटेकर और रोमन रेंस के मैच की कमेंट्री की थी। वहीं रॉस मेय यंग क्लासिक टूर्मामेंट के आगाज पर लिटा के साथ दिखाई दिए थे। इंटरव्यू के दौरान जिम रॉस से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए WWE टेलैंड रिलेशन्स का हैड बनकर किसी को साइन करने के लिए तो किसको करना पसंद करेंगे। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि सबसे पहले क्रिस जैरिको को रैसलमेनिया 2019 में देखना पसंद करेंगे। इसके अलवा जिम ने बुलेट क्लब के लीडर कैनी ओमागा के साथ काजूचिका ओकाडा जैसे सुपरस्टार्स का नाम लिया, साथ ही कोडी रोडर्स की भी तरीफ की। इतना ही नहीं जिम रॉस की लिस्ट में WWE का सबसे बड़ा नाम और पूर्व चैंपियन सीएम पंक का भी था। रॉस ने कहा कि वो पंक को फिर कंपनी में लाने के लिए सही रास्ता और अच्छा तरीका तलाशेंगे , जिससे रैसलमेनिया पर वो दस्तक दे सके। "मैं सिर्फ पंक को कंपनी में वापस लाने के लिए मदद कर सकता हूं। अच्छी ट्रेनिंग, नया एंगल जिससे वो रैसलमेनिया में लड़ सके। रैसलमेनिया में पंक अपने मैच में शानदार थे। अगर वो वापस आते है तो बिना किसी दवाब के आएंगे। " खैर, जिम रॉस अपने कमेंट्री करियर को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन अब उम्मीद होगी कि रॉय WWE में टैलेंट रिलेशंस के हैड बने और किसी तरह सीएम पंक जैसे बड़े सुपरस्टार्स को फिर से WWE में लेकर आए।