WWE में आने से पहले इम्पैक्ट रैसलिंग में जाने वाले थे जिम रॉस

Wrestling Inc में छपी रिपोर्ट के अनुसार लैजेंड्री अनाउंसर और WWE यूनाइटेड किंगडम शो के मौजूदा आवाज जिम रॉस ने हाल में इस बात का खुलासा किया कि वो इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ साल के सबसे बड़े शो स्लैमीवर्सरी के 15वें एडिशन में नज़र आने के लिए बात कर रहे थे। जिम रॉस प्रोफेशनल रैसलिंग के लैजेंड हैं और फैन्स उन्हें एटिट्यूड एरा की आवाज के तौर पर जानते हैं। कंपनी के साथ काफी समय रहने के बाद रिक फ्लेयर के साथ लड़ाई के कारण उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया। उन्होंने इस साल रैसलमेनिया 33 में रोमन रेन्स के खिलाफ हुए अंडरटेकर के आखिरी मैच में कमंट्री के जरिए कंपनी में वापसी की। उसके बाद से जिम रॉस WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं वो इस समय यूनाइटेड किंगडम नेटवर्क स्पेशल में कमेंट्री कर रहे हैं और इसके अलावा उन्होंने शिकागो में हुए NXT टेकओवर में भी कमेंट्री की थी और फैन अभी उन्हें WWE नेटवर्क पर सुन सकते हैं। इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ हुई बातचीत के बारे में जिम रॉस ने कहा, रैसलमेनिया 33 से पहले वाले शुक्रवार को मेरी टीम इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ बातचीत में थी और वो मुझे स्लैमीवर्सरी की कमेंट्री देने का ऑफर दे रहे थे। उस समय तक WWE के साथ मेरा करार नहीं हुआ था।" रॉस ने उसके बाद कहा कि उन्होंने कभी भी इम्पैक्ट के साथ साइन किया ही नहीं। हालांकि अगर चीजें सही दिशा में जाती, तो उन्हें स्लैमीवर्सरी का हिस्सा बनने में कोई भी प्रोब्लम नही थी उन्होंने इसके बाद इम्पैक्ट रैसलिंग को स्लैमीवर्सरी के लिए शुभकामनाएं भी दी। स्लैमीवर्सरी इवेंट 2 जुलाई को होगा और इसके मेन इवेंट में अल्बर्टो एल पैट्रन और बॉबी लैशले होगे।इसके अलावा इस इवेंट में एक और बड़ा मैच जो होना है, वो जैरेमी बोराश, जोसफ पार्क के साथ टीम बनाकर जोश मैथ्यूज और स्कॉट स्टाइनर का सामना टैग टीम मैच में करेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now