WWE हॉल ऑफ़ फेमर जिम रॉस ने पुष्टि की है कि वह मंडे नाइट रॉ की 25वीं सालगिरह के एपिसोड पर मौजूद होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिम लॉलर को भी इस शो के लिए बुक किया गया है। जे.आर 2017 में प्रमोशन की अभाव में वापस आए थे। इसके बाद उन्होनें रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर और रोमन रेन्स बीच हुए मैच में कमेंट्री की और वे मे यंग क्लासिक के लिए लिटा के साथ भी जुड़े। वहीं लॉलर WWE में अक्सर दिखाई देते रहें हैं। वह अंतिम बार 28 अगस्त 2017 को बुकर टी के जगह मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में दिखाई दिए थे। जब किसी फैन ने जिम रॉस से यह पूछा कि क्या वह रॉ की 25 वीं सालगिरह पर मौजूद होंगे? तो उन्होंने जवाब दिया कि इस दौरान वह और जिम लॉलर दोनों ही मौजूद होंगे। जिम ने यह भी बताया कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे इस दौरान क्या करेंगे। 22 जनवरी को मंडे नाइट रॉ की 25वीं सालगिरह का शो आयोजित होने वाला है। इस शो का आयोजन ब्रुकलिन के बार्कलेज सेंटर और मैनहैट्न सेंटर ग्रैंड बॉलरूम में होने वाला है। इसी जगह पर रॉ के पहले एपिसोड का भी आयोजन हुआ था। अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, और केविन नैश आदि जैसे बड़े नामों को भी इस मैच में शामिल किया जाएगा। लेखक: रंजित रविन्द्रन, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर