WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने अपने ब्लॉग में रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच होने वाले संभावित मैच के बारे में बात की। रॉस के मुताबिक रेंस को ऑरलैंडो में अंडरटेकर को हराना चाहिए। रेंस के सिंगल स्टार के तौर पर करियर की शुरुआत होने से पहले यह दोनों कुछ सालों पहले शील्ड के समय आमने सामने आए थे। उसके बाद से इन दोनों की राह पूरी तरह से अलग हो गई। हर हफ्ते रेंस को फैंस का साथ नहीं मिल रहा है, इसी वजह से रैसलमेनिया में उनके लिए टेकर से अच्छा विकल्प कोई और नहीं हो सकता। इस मैच की वजह से रेंस को करियर बिल्डिंग पुश मिल जाएगा। अपने ब्लॉग में जिम रॉस ने लिखा, " मैं इस मैच में रेंस को जीतते हुए देखना चाहूँगा, ताकि जो मोमेंटम उन्हें मिला हुआ है, वो उनसे छीन ना सके। अंडरटेकर ऑल टाइम फेस है, लेकिन इस समय रेंस को फैंस फेवरेट बनाने की जरूरत है। इसी वजह से इस मैच को हर हालत में रेंस को ही जीतना चाहिए।" हम उम्मीद करते है जो कुछ भी इस हफ्ते हुआ वो आखिरी बार न हुआ हो, ऐसे सैगमेंट्स हमें रैसलमेनिया तक और भी देखने को मिले। WWE यूनिवर्स की दिलचस्पी इस मैच में बनाए रखने के लिए WWE को इसे सही तरीके से बुक करना होगा। WWE को रेंस को वो करने देना चाहिए, जो वो अच्छा करते है और उन्हें लगातार अंडरटेकर को बुलाना चाहिए। जो रेंस ने अंडरटेकर को बताया वो शानदार था और अब फैंस ऐसे ही प्रोमोज और भी देखना चाहेंगे।