'स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन फिर कभी दोबारा रैसलिंग नहीं करेंगे'

Ankit

जिम रॉस रेसलिंग के सबसे शानदार और पेशेवर कमेंटेटर के रुप में जाने जाते रहे हैं। वहीं उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे रेसलर के साथ भी काफी वक्त बिताया है और उनकी महानता ही है जो उन्होंने हॉल ऑफ फेम में अपना नाम कमाया। रॉस हमेशा से ही फैंस के दिलों में रहते आए है, ट्वीटर के जरिए ,कभी रेसलिंग ब्लॉग के द्वारा या फिर अपने अगल अंदाज के कारण रॉस की लोकप्रियता कभी कम नहीं हुई और वो फैंस से जुड़े रहते हैं। रॉस के ब्लॉग पर पूछा गया है कि क्या Texas Rattlesnake यानी स्टोन कोल्ड रिंग में वापसी करेंगे जिसके चलते उनका जवाब कुछ अलग ही दिखा । रॉस के मुताबिक, "मुझे नहीं लगता कि अब ऑस्टिन कभी रिंग में उतरेंगे, अगर रिंग में आते है तो कब आएंगे ये अंदाजा लगाना मुश्किल है। रॉस की बातें कही ना कही सही भी है क्योंकि साल 2003 में ऑस्टिन को गर्दन में चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें WWE से संन्यास लेना पड़ा था। जिसके बाद ऑस्टिन रिंग में लड़ते नहीं दिखे है। कुछ ही रैसलर्स होते हैं जो रिटायरमेंट के बाद अपने फैसले पर कायम रहते, ऑस्टिन उनमें से एक हैं। इसके अलावा हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स जिन्होंने 6 साल से रिंग में एंट्री नहीं की है। स्टोन कोल्ड के लिए कुछ हफ्तें पहले अफवाहें भी थी कि ऑस्टिन Alamodome में होने वाली रॉयल रंबल में दस्तक दे सकते हैं और अपना पुराना जबरदस्त अंदाज दिखा सकते हैं। वैस ये बात सच है कि अब ऑस्टिन रिंग में नहीं दिखेंगे क्योंकि अब एक रेसलर की क्षमता उनमें नहीं रह गई है। दरअसल इस साल हुई रैसलमेनिया ऑस्टिन ने शॉन माइकल्स और मिक फोले के साथ एंट्री की थी । उस समय तीनों लेजेंड्स रेसलर्स ने लीग ऑफ नेशन को पटखनी दी थी । रूसेव को पंच मारते वक्त उनके कंधे में चोट लग गई थी।

youtube-cover
youtube-cover