"अंडरटेकर कभी भी वापस आकर रैसल कर सकते हैं"

जिम रॉस का हाल ही में Wrestle Zone के साथ इंटरव्यू हुआ, जिसमें WWE हॉल ऑफ फेमर से अंडरटेकर के बारे में पूछा गया और रॉस ने जवाब दिया, "जब तक डैडमैन खुद नहीं कह देते, उनका करियर खत्म नहीं हो सकता।" इस बात से उस रिपोर्ट को जोर मिला कि डैडमैन शुक्रवार को न्यू यॉर्क के लिए निकल गए हैं। रैसलमेनिया 30 में अंडरटेकर की स्ट्रीक टूटने के बाद से उनकी रिटायरमेंट की खबरें तेज हो गई थी। कई एक्सपर्ट्स को लगा था कि डैडमैन मेनिया 30 के बाद ही संन्यास ले लेंगे, लेकिन टेकर ने ऐसा नहीं किया और वो अगले तीन मेनिया में नजर आए। रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर का सामना रोमन रेंस से हुआ था, जिसमें मिली हार के बाद अंडरटेकर ने जिस तरह से अपनी हैट और कोट को रिंग में छोड़ा उससे इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि अंडरटेकर शायद अब रिंग में दोबारा नजर नहीं आएँगे। रॉस ने उस इंटरव्यू में कहा, "मेरे हिसाब से विन्स मैकमैहन को मार्केटिंग का अच्छा अनुभव है और वो अंडरटेकर की विदाई के मौके पर पैसा कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। जब तक अंडरटेकर खुद ही मना नहीं कर देते, तब तक वो रिंग में वापसी कर सकते हैं। अंडरटेकर कभी भी वापस आकर रैसल कर सकते हैं। " इस बात की उम्मीद कम है, लेकिन अंडरटेकर एक बार रिंग में वापसी कर रोमन रेंस से रैसलमेनिया 33 में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे और रेंस को यह बताना चाहेंगे कि अभी भी यह उन्हीं का यार्ड है। अंडरटेकर इस समय न्यू यॉर्क में समरस्लैम वीकेंड के लिए मौजूद हैं, लेकिन इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि वो रिंग में कदम रखेंगे। हालांकि जिम रॉस की बात पर यकीन करें, तो अंडरटेकर अभी भी रिंग में आ सकते हैं। जरुर रैसलमेनिया 33 में जो भी हुआ, लेकिन अबतक WWE या फिर कंपनी की तरफ से रिटायरमेंट के ऊपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। इसी वजह से फैंस को समरस्लैम में कुछ भी देखने को मिल सकता है।