'WWE में ब्रॉक लैसनर की टक्कर का कोई और रैसलर नहीं है'

प्रोफेशनल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा ब्रॉक लैसनर की मार्क हंट के साथ UFC 200 की फाइट को लेकर हो रही है। काफी सारे एक्सपर्ट्स और लेजेंड्स ने ब्रॉक लैसनर की फाइट और उनके WWE करियर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की है। WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने ब्रॉक लैसनर के UFC 200 में हारने पर भविष्य में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की। जिम रॉस ने कहा कि उन्होंने सुना है ब्रॉक लैसनर का 2 और रैसलमेनिया के लिए कॉन्ट्रैक्ट है। वो रैसलमेनिया की कामयाबी में बड़ा हिस्स होंगे। उन्होंने इस पर खुशी जताई कि लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट 2 साल में खत्म हो जाएगा, क्योंकि वो फैमिली वाले शख्स हैं और उनके जवान बच्चे हैं। हार के बाद ब्रॉक लैसनर के करियर के बारे में उन्होंने कहा कि लैसनर का WWE में भविष्य संकट में नहीं है। चाहे लैसनर हारें या जीतें WWE में उनकी जगह लेने वाला कोई नहीं है। जिम ने कहा, "मेरा मानना है कि चाहे वो हारे या जीतें, जब तक वो चाहते हैं WWE में रह सकते हैं। कंपनी में कोई रैसलर नहीं है, जो उनकी बराबरी का हो"। जिम रॉस का मानना है कि लैसनर अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं करेंगे। उनकी उम्र 40 के पार हो चुकी है। आने वाले समय में हमे रिंग के बाद ब्रॉक लैसनर के काफी शानदार मैच देखने को मिलेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now