हाल में The A.V. Club को दिए इंटरव्यू में WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने WWE के साथ एक बार फिर कांट्रैक्ट के बारे में बात की। रॉस ने 2013 में WWE को अलविदा कह दिया था। हालांकि उस समय यह खबर आई थी कि उन्हें WWE 2K14 की प्रोमोशन की जगह खराब व्यवाहर के कारण उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया।
रैसलमेनिया 33 में उन्होंने अंडरटेकर Vs रोमन रेंस के मैच में कमेंट्री की थी। 2013 के बाद यह पहला मौका था, जब जिम रॉस ने WWE में कमेंट्री की थी।
जिम रॉस ने कहा कि WWE के साथ बातचीत 6 महीने पहले ही शुरू हो गई थी और उन्हें WWE में वापस जाने में कोई प्रॉबलम नहीं थी। उनके हिसाब से वो सही समय का इंतजार कर रहे थे,
जिम रॉस ने WWE के साथ कांट्रैक्ट रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान शुक्रवार को किया। जिम रॉस की मीटिंग पूरी टीम के साथ हुई थी, जिसमें विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच और केविन डुन्न भी शामिल थे।
रॉस ने The A.V Club को कहा कि पहले 12 महीने में वो 30 से 40 दिन काम करेंगे। उनके अनुसार WWE उनसे कुछ भी करा सकती है, जो उन्होंने पहले भी क्यों ना किया हो। अगर उन्हें UK टूर, NXT, या फिर मेन इवेंट में भेजना चाहे, तो वो उसके लिए भी तैयार है।
पूरे WWE यूनिवर्स को इंतज़ार है कि अगली बार जिम रॉस WWE में कब नज़र आएंगे ।
Published 09 Apr 2017, 18:07 IST