WWE हॉल ऑफ फेम जिम रॉस ने हाल ही में एक इंटरव्यू बैल्चर को दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। रैसलमेनिया 34 को लेकर उन्होंने कई बातें की और बताया कि इस समय WWE में कौन सबसे ज्यादा बेस्ट हैं?
जिम रॉस ने अपना करियार 1974 में NWA से किया था। WWE में वो काफी प्रसिद्ध अपने एक्शन के लिए रहे। आज भी फैंस उनका काफी सपोर्ट करते हैं। अपने एरा में उन्होंने बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। जिम रॉस ने कहा कि रैसलमेनिया के मैैच कार्ड में जितने भी मैच है वो सबसे अच्छे है। ये सबसे अच्छा मैच कार्ड हैं। और ये काफी अच्छी रैसलमेनिया होने वाली हैं।
उन्होंने एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच होने वाले चैंपियनशिप मैच के बारे में कहा कि,"नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की कैमिस्ट्री काफी शानदार हैं। मुझे इस मैच से काफी उम्मीदें हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग यहां आकर कहें माय गॉड हमें पता नहीं था कि नाकामुरा इतने अच्छे हैं।"