जब से रॉ में शॉन माइकल्स और अंडरटेकर की बहस हुई है तभी से कयास लगाया जा रहा है कि ये दोनों एक बार फिर से रिंग में लड़ने वाले हैं। ऐसे में WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने कहा है कि अगर टेकर और माइकल्स का मैच आज के वक्त में होता है तो काफी जबरदस्त हो सकता है, चाहे वो फिजिकली फिट हो ना हो। जिम रॉस लंबे वक्त से कमेंट्री टेबल से जुड़े रहे हैं, रॉस ने माइकल्स और टेकर को बेहद करीब से देखा है। फैंस तो चाहते हैं कि HBK और डैडमैन का मुकाबलों हो लेकिन WWE अभी कुछ बड़ा प्लान कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया में ट्रिपल एच के खिलाफ अंडरटेकर का मैच होने वाला है जिसके लिए माइकल्स से इस हफ्ते रॉ में कदम रखा था। दिग्गज जिम रॉस ने शॉन माइकल्स और डैडमैन के इस सैगमेंट की तारीफ करते हुए बड़ी बात कहीं।"ये दोनों पूरा शो अपने नाम कर लेंगे। दोनों ही काफी शानदार है और मेरा लगाव दोनों के साथ है। इन दोनों को हम क्या कहे ये महान है। " रिपोर्ट्स की माने तो शॉन माइकल्स अपने रिटायरमेंट को तोड़कर एक बार फिर से लड़ सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि टेकर के खिलाफ एक मैच फिर से होगा लेकिन जिम रॉस ने कहा है कि ये दोनों अभी अपनी अच्छे फिजिक में नहीं है। "साफ है कि ये दोनों सुपरस्टार्स अपनी अच्छी फिजिक में नहीं है। हालांकि ये मानसिक तौर पर पूरी तरह से तैयार है। अगर इनके बीच कोई स्टोरीलाइन होती है तो जबरदस्त होगी। इनकी कहानी सभी फैंस को इनकी ओर खींच लेगी। मुझे लगता है कि इन दोनों के बीच अगर मैच होगा तो जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन ये कब संभव है इसका अंदाजा नहीं है" खैर, फैंस और जिम रॉस भी चाहते हैं कि माइकल्स और टेकर का मैच हो लेकिन WWE के दिगाम में कुछ और चल रहा है। टेकर ही वो इंसान है जिनके कारण माइकल्स को रिंग से रिटायरमेंट लेना पड़ा था। अब देखना होगा कि अगर माइकल्स सही में वापसी कर रहे हैं तो डैडमैन के खिलाफ कब लड़ते हैं।