रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप द बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। जब से इस मैच को लेकर आधिकारिक एलान किया गया है, तभी से लोग मैच को लेकर अपने विचार रख रहे हैं। पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने हाल ही में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड से बात की और मैच को लेकर अपने विचार रखे। इंटरव्यू के दौरान जिम रॉस ने कहा, "अगर WWE अच्छे से प्लैनिंग करे, मैच में पॉल हेमन को शामिल रखे और अगर माइकल हेज़ और पैट पैटरसन जैसे स्टार्स को लेकर आए तो ये मैच 10 मिनट आराम से जा सकता है। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर दोनों ही 10 मिनट का रैसलिंग कंटैंट तो जरूर दे सकते हैं और मेरा मानना है कि ये संभव है"। ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग का सामना पहली बार रैसलमेनिया 20 में हुआ था। उस समय गोल्डबर्ग की उम्र 38 साल और ब्रॉक लैसनर 27 साल के थे। उस मैच के बाद दोनों ही स्टार्स ने प्रोफेशनल रैसलिंग को अलिवदा कह दिया। गोल्डबर्ग रिटायर हो गए और ब्रॉक लैसनर ने NFL में किस्मत आजमाने के लिए WWE छोड़ी। गोल्डबर्ग ने पिछले साल सर्वाइवर सीरीज़ से पहले आकर WWE जॉइन की। ये पहली बार था, जब गोल्डबर्ग ने 12 साल बाद WWE रिंग में कदम रखा। गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज़ में सारी दुनिया को चौंकाते हुए 1 मिनट 26 सेकेंड में ब्रॉक लैसनर को मात दी। सर्वाइवर सीरीज़ में मिली बड़ी जीत के बाद गोल्डबर्ग ने एलान किया कि वो रॉयल रम्बल 2017 का हिस्सा होंगे। ब्रॉक लैसनर भी रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बने। रॉयल रम्बल मैच में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर इस दुश्मनी को और आगे किया। गोल्डबर्ग ने रॉयल रम्बल के बाद केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और फास्टलेन में उन्हें हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस को भी यही उम्मीद होगी कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच लंबा चले क्योंकि वापसी के बाद से गोल्डबर्ग रिंग में कुछ ही मिनट रैसलिंग करते दिखाई दिए हैं।